Advertisement

मनोरंजन

न्यू ईयर पर साथ होंगे तारा-आदर जैन, लंदन में होगा सेलिब्रेशन

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन के लव अफेयर की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. खबर है कि यह लवबर्ड अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी साथ मनाने वाले हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लंदन में अपना नया साल साथ मनाने वाले हैं.

  • 2/8

रिपोर्ट है कि दोनों इस वक्त लंदन में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं. 22 दिसंबर को वे मुंबई से रवाना हुए हैं. उन्होंने क्रिसमस भी वहीं मनाया और अब न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी वहीं होगा.

  • 3/8

तारा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स से उनके लंदन में होने की बात तो पता चलती है, लेकिन आदर के वहां होने की कोई खबर नहीं है. हाल ही में दोनों ने U2 कॉन्सर्ट भी साथ अटेंड किया था.

Advertisement
  • 4/8

आदर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तारा को टैग करते हुए लिखा था,'जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं'. इसके रिप्लाई में तारा ने यही स्टोरीज अपने इंस्टा स्टोरी पर ऐड किया था. यह लिखते हुए, 'हमेशा तुम्हारे साथ'.   

  • 5/8

पिछले दिनों भाई अरमान जैन के रोका सेरेमनी पर तारा और आदर एक दूसरे के करीब नजर आए. दोनों को एक दूसरे को गले लगाते स्पॉट किया गया था.

  • 6/8

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में तारा ने आदर संग अपने रिलेशन पर कहा था कि उन्हें आदर के साथ बाहर जाना और वक्त बिताना पसंद है. आदर उनके लिए स्पेशल हैं और दोनों को खाने से बहुत प्यार है.

Advertisement
  • 7/8

तारा ने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि दोनों इसी साल दिवाली पर एक दूसरे से मिले थे. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे.

  • 8/8

बता दें तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे मरजावां में नजर आईं थी.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement