Advertisement

मनोरंजन

शिल्पा शिंदे का बिग बॉस पर बड़ा आरोप, सिद्धार्थ को दिया फोन, फिर यूं छिपाया

aajtak.in
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला और बिग बॉस मेकर्स के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. बिग बॉस फैनक्लब पर शिल्पा शिंदे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ और बिग बॉस का भंडाफोड़ किया है.

  • 2/10

शिल्पा शिंदे का आरोप है कि जिन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला टाइफाइड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. तब एक्टर को बिग बॉस की टीम ने उनका मोबाइल फोन दिया था.

  • 3/10

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया और बाद में फोन से व्हाट्सएप को डिलीट कर दिया.

Advertisement
  • 4/10

वायरल ऑडियो क्लिप में शिल्पा शिंदे ने कहा- जब सिद्धार्थ बिग बॉस हाउस में जाने वाले थे तो मैंने उन्हें मैसेज कर गुडलक विश किया था. लेकिन उस मैसेज पर डबल टिक नहीं आया. 

  • 5/10

मैंने सोचा इसका मतलब इनका फोन ले लिया गया है. फोन को स्विच ऑफ करने को बोल दिया गया है. अभी कुछ दिन पहले मुझे व्हाट्सएप पर सिद्धार्थ की फनी तस्वीरें दिखीं, तो मैंने सोचा ये सिद्धार्थ को व्हाट्सएप करती हूं.

  • 6/10

मैंने जब उसे व्हाट्सएप किया, तो पता चला कि सिद्धार्थ व्हाट्सएप पर नहीं हैं. बीच में सिद्धार्थ घर से बाहर आया था तब उसे उसका फोन दिया गया था.

Advertisement
  • 7/10

आप चेक कर सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के नंबर पर उसका व्हाट्सएप ही नहीं है. उसने अपना व्हाट्सएप डिलीट किया है. क्योंकि जब सिद्धार्थ को उसका फोन मिला, उसने फोन खोला. मैसेज पढ़ने पर सबको पता चलेगा कि सिद्धार्थ ने फोन देखा, इसलिए उसने तुरंत व्हाट्सएप ही डिलीट कर दिया.

  • 8/10

शिल्पा ने कहा- ये सब कैसे हुआ. कैसे व्हाइट्सएप डिलीट हुआ. आप अपना पर्सनल फोन किसी को नहीं दोगे. सिद्धार्थ जैसा इंसान अपना फोन मम्मी, फ्रैंड्स किसी को नहीं देगा. बकायदा चैनल ने बाहर आने पर सिद्धार्थ को पूरी चीजें समझाई, फोन दिया. हालांकि शिल्पा के इन दावों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा अभी नहीं हुई है.

  • 9/10

बिग बॉस पर निशाना साधते हुए शिल्पा ने कहा- ये बिग बॉस का फॉर्मेट है? इस टीम को मेरा सलाम है. ये किस तरह से शो को लेकर जा रहे हैं. क्या शो बना रहे हैं ये लोग.

Advertisement
  • 10/10

शिल्पा शिंदे ने बताया कि आसिम रियाज ही विनर बनने के लायक हैं. इसके बाद शिल्पा ने कहा कि चैनल रश्मि देसाई को भी विनर बना सकता है. इस बार चैनल कई लोगों को विनर बनाएगा.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement