बॅालीवुड के बादशाह शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान भारत के टॅाप इन्टीरियर डिजाइनर्स में से एक हैं. उनके होम डेकोरेशन के सभी दिवाने हैं. गौरी बड़े-बड़े सिलेब्स के घरों को सजा चुकी हैं और इसी काम को आगे बढ़ाते हुए गौरी ने अब रेस्टोरेंट्स की डिजाइनिंग में भी कदम रख दिया है. इसी खुशी में गौरी ने कल रात एक पार्टी ऑर्गेनाइज की जिसमें कई जाने माने बॅालीवुड सिलेब्रिटीज शामिल हुए.
पार्टी में यूं तो सभी सिलेब्स एक से बढ़कर एक लग रहे थे लेकिन शाहरुख की बेटी सुहाना की एन्ट्री पर तो मानों सभी उन्हें देखते ही रह गए. इस बार तो किंग खान के होते हुए भी सारी लाइमलाइट सुहाना ले गई.
ऑरेंज ड्रेस और पैरों में पीली हील्स पहने सुहाना काफी हॅाट लग रही थी. वैसे सुहाना पर इतने लोगों की नजर पड़ते देख हमारे किंग खान काफी प्रोटेक्टिव फील करने लगे. तभी तो पूरी पार्टी में शाहरुख हर वक्त सुहाना के साथ खड़े रहे.
इस इवेंट में रौनक जमाने के लिए शाहरूख की बैस्ट फ्रेंड फराह खान और अनिल कपूर भी पार्टी में शरीक हुए और वो लोग भी सुहाना को देख उनकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाए.
वैसे पार्टी में जैकलिन फर्नांडीस और सोनम कपूर की एन्ट्री भी कमाल की थी. दोनों हमेशा की तरह अपनी डिजाइनर ड्रेसिज में काफी खूबसूरत लग रही थी.
पार्टी में क्यूट कपल सिदार्थ और आलिया भी साथ दिखाई दिए. हालांकि आलिया इस पार्टी में काफी कैजुअल लुक में दिखाई दी. लेकिन आलिया कुछ भी पहने वो तो हमेशा ही क्यूट लगती हैं.
वैसे इस जश्न में शाहरूख की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल'के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी एन्जॅाय करते दिखाई दिए.
मलाइका अरोड़ा भी अपने इस डिजाइनर जंपसूट में काफी सेक्सी लग रही थीं.
रेस्टोरेंट के इनोग्रेशन पर शाहरुख की बेस्ट फ्रेंड फराह के साथ साथ गौरी की बेस्ट फ्रेंड सुजैन खान भी पार्टी को एन्जॅाय करने पहुंची.
अर्जुन कपूर
जैकलिन फर्नांडीस
सोनम कपूर
चंकी पांडे
मलाइका अरोड़ा
कृति सैनन
संजय कपूर
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सुशांत सिंह राजपूत
अमृता अरोड़ा
श्वेता बच्चन नंदा
अनिल कपूर
देखें बाकी की तस्वीरें:
PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH