Advertisement

मनोरंजन

न्यूलीवेड संगीता ने शेयर की विदाई की तस्वीरें, भाई के गले लगकर खूब रोईं

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान 30 जून 2020 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मनीष रायशिंघन संग शादी के बंधन में बंधीं. दोनों की शादी की तस्वीरें इन दिनों फैंस के बीच ट्रेंड कर रही हैं. अब संगीता ने इंस्टाग्राम पर विदाई की तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/10

इन तस्वीरों में संगीता काफी भावुक दिखीं. विदाई के दौरान वे रोती दिखीं. संगीता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा.

  • 3/10

संगीता ने लिखा- जब एक दुल्हन रोना चाहती है लेकिन तभी उसे एहसास होता है कि उसकी शादी तो एक जोकर के साथ हुई है. मनीष ने मुझे शांति से रोने भी नहीं दिया मेरी विदाई में.

Advertisement
  • 4/10

संगीता तस्वीरों में रोने के अलावा हंसते हुए भी दिख रही हैं. साफ नजर आता है कि संगीता जिस वक्त रो रही थीं, मनीष उन्हें हंसाने की कोशिश में लगे थे.

  • 5/10

सभी तस्वीरों में संगीता के मिक्स्ड इमोशन कैप्चर हुए हैं. संगीता ने अपने भाई संग फोटो शेयर की हैं. जहां वे भाई के गले लगकर रो रही हैं.

  • 6/10

भाई के साथ विदाई के दौरान संगीता हंसते हुए पोज देते भी दिखीं. संगीता ने इस इमोशनल मोमेंट में खुद को संभालने की पूरी कोशिश की. संगीता की ये तस्वीरें वायरल हैं.

Advertisement
  • 7/10

इस तस्वीर में संगीता के साथ उनके भाई और पति मनीष नजर आ रहे हैं. संगीता और मनीष की जोड़ी परेफक्ट लग रही है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.

  • 8/10

संगीता अपने भाई के काफी करीब हैं. विदाई की ये तस्वीरें सिबलिंग्स बॉन्ड को दिखाती हैं. संगीता की ये तस्वीरें किसी को भी भावुक कर दें.

  • 9/10

इससे पहले संगीता और मनीष ने वेडिंग फोटोशूट की कैंडिड तस्वीरें शेयर की थीं. जो कि बेहद खूबसूरत थीं. तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी थीं.

Advertisement
  • 10/10

मनीष और संगीता ने कोरोना की वजह से सावधानी बरतते हुए शादी की थी. उनका वर्जुअल संगीत हुआ था. कपल ने कम लोगों की मौजूदगी में गुरुद्वारे में शादी की थी. शादी के वक्त दोनों ने मास्क भी पहने थे.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement