Advertisement

मनोरंजन

सलमान ने किया अर्पिता की बेटी को किस, सामने आया वीडियो

aajtak.in
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/8

सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने पिछले साल सलमान के बर्थडे पर बेटी आयत को जन्म दिया. जन्म के बाद से ही आयत इंटरनेट पर छाई हुई हैं. मामू सलमान के साथ आयत की फोटोज और वीडियोज अक्सर ही सुर्ख‍ियां बन जाती है. अब अर्पिता ने मामू सलमान संग आयत की एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

  • 2/8

इस वीडियो में सलमान अपनी भांजी आयत को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह वीडियो बेहद क्यूट है.

  • 3/8

अर्पिता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा- 'हम आपसे बहुत प्यार करते हैं मामू'. जाहिर सी बात है आयत कुछ नहीं कह सकती लेकिन उसकी मां तो भावनाएं जाहिर कर सकती हैं.

Advertisement
  • 4/8

आयत का जन्म 27 दिसंबर 2019 को सलमान के बर्थडे पर हुआ था. दरअसल, अर्पिता ने सी-सेक्शन के जरिए भाई के जन्मदिन पर आयत को जन्म दिया था. अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा सलमान को खास तोहफा देना चाहते थे.

  • 5/8

आयत के जन्म के बाद सलमान भी बेहद खुश थे. उन्होंने आयत को उनकी जिंदगी का अब तक का बेस्ट गिफ्ट बताया.

  • 6/8

सोशल मीडिया पर भांजे-भांजी संग सलमान खान की फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

अर्पिता ने डिलीविरी के दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वे फैमिली के साथ नजर आ रही थीं.

  • 8/8

Photos: Arpita Khan Sharma Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement