Advertisement

मनोरंजन

तलाकशुदा हैं मोना सिंह के पति, सामने आई सीक्रेट वेडिंग की डिटेल

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं. करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई उनकी शादी की फोटोज भी सामने आ चुकी है. इन तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में मोना और उनके पति श्याम राजगोपालन एक दूसरे के साथ जंच रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से मोना को तो हर कोई जानता है लेकिन उनके नॉन-सेलिब्रिटी हसबैंड के बारे में शायद ही आपको कुछ पता हो. आइए जानें कौन हैं मोना के पति श्याम.

  • 2/7

स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताब‍िक श्याम की यह दूसरी शादी है. श्याम का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. उनका एक 10 साल का बेटा भी है.

  • 3/7

कुछ सालों पहले श्याम एक मीड‍िया ऑर्गेनाइजेशन में काम करते थे. फिलहाल उनके वर्तमान कंपनी की कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
  • 4/7

बता दें मोना और श्याम की शादी 27 दिसंबर की सुबह गुरुद्वारा में हुई है. मोना और श्याम की शादी की खबर कुछ महीनों पहले ही सामने आई. लेकिन उस वक्त मोना ने इस बात से इनकार कर दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी शादी की खबर सभी को देंगी. लेकिन अब उनकी इस शादी को देखकर यह एक प्राइवेट अफेयर से कम नहीं लग रहा है.


  • 5/7

इससे पहले मोना के मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी. उनके दोस्त और टीवी एक्टर गौरव गेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोना के मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज शेयर की थी.

  • 6/7

इनमें मोना गुलाबी ड्रेस और फ्लावर जूलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. यह एक प्राइवेट फंक्शन था, जिसमें मोना के करीबी ही शामिल हुए थे.

Advertisement
  • 7/7

26 दिसंबर को मोना सिंह की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज सम्पन्न हुई थी. उनकी मेहंदी, हल्दी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement