Advertisement

मनोरंजन

मोना सिंह के हाथों में रची मेहंदी, पहुंचे चुनिंदा मेहमान, शुरू सात फेरों की तैयारी

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • 1/8

जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले वे पारंपरिक रीति रिवाजों को जमकर एंजॉय कर रही हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में मोना गुलाबी रंग के आउटफिट में फ्लॉवर जूलरी पहने अपनी मेहंदी दिखा रही हैं.

  • 2/8

मेहंदी सेरेमनी में मोना के दोस्त नजर आए. सभी ने उनके साथ जमकर मस्ती की.


  • 3/8

उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बता दें मोना की शादी कल यानी 27 दिसंबर 2019 को होगी.



Advertisement
  • 4/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोना की शादी साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से हो रही है. उनका नाम श्याम बताया जा रहा है.

  • 5/8

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोना सिंह शादी से एक दिन पहले 26 दिसंबर को प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट करेंगी. दोनों ही फंक्शन्स में सिर्फ मोना के करीबी ही शामिल होंगे. बता दें कि मोना ने फ्रेंड्स संग गोवा में बैचलर ट्रिप एन्जॉय किया था.

  • 6/8

इससे पहले शादी की खबरों को मोना सिंह नकार चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि अगर वे कभी शादी करती हैं तो इसकी खबर लोगों को जरूर देंगी. मोना ने कहा था, 'मैंने कभी अपने पर्सनल जीवन के बारे में बात नहीं की है और ना ही करूंगी. लेकिन एक बात जरूर है कि जिस दिन मैं शादी करूंगी, मैं खुशी-खुशी पूरी दुनिया को बताऊंगी.'


Advertisement
  • 7/8

वर्क फ्रंट पर मोना सिंह पिछली बार आल्ट बालाजी की सीरीज मिशन ओवर मार्स (MOM) में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके साथ साक्षी तंवर, निधि सिंह और पालोमी घोष भी थे.  

  • 8/8

गौरतलब है कि मोना सिंह के टीवी एक्टर करण ओबेरॉय और कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल संग रिलेशन में रहने की खबरें भी खूब चर्चा में रही थीं. वर्क फ्रंट पर मोना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं.


(PHOTOS: INSTAGRAM)


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement