Advertisement

मनोरंजन

प्राइवेट फोटो लीक करने की दे रहा था धमकी, एक्ट्रेस ने जो किया वो सोच नहीं सकते

aajtak.in
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 1/11

आप क्या करेंगे, अगर कोई आपका ऑनलाइन उपलब्ध निजी डाटा ही हैक कर ले और धमकी दे कि वह आपकी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा? अमेरिकन एक्ट्रेस बैला थ्रोन के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन बेला ने इस धमकी के बाद जो किया वह किसी भी शख्स के लिए आसान नहीं होगा. खास तौर से तब, जब आप एक चर्चित सेलेब्रिटी चेहरा हों.

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 2/11

इससे पहले कि हैकर बैला की न्यूड तस्वीरें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर करता, बैला ने खुद ही अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. साथ ही उन्होंने उस हैकर के लिए एक मैसेज लिखा, "तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 3/11

अमेरिकन एक्ट्रेस बेला थ्रोन ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कल जैसा कि आपको पता है कि 24 घंटे के लिए मेरी चीजें हैक कर ली गईं. मुझे मेरी न्यूड तस्वीरें भेज कर धमकाया भी गया. मुझे लगा कोई अब मेरी सारी चीजें जानता है."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

Advertisement
  • 4/11

बैला ने कहा, "मुझे लगा कि किसी के पास मेरी चीजें हैं जो कि मैं शायद उसे दिखाना चाहूंगी जो मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा खास है. उसने मुझे बाकी सेलेब्स की भी न्यूड तस्वीरें भेजीं."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 5/11

बैला ने लिखा, "वो सिर्फ मुझ तक या किसी और तक ही सीमित नहीं रहेगा. वह इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा. मैंने बहुत वक्त तक एक इंसान को खुद का फायदा उठाने दिया है, और अब मैं इस सब से तंग आ चुकी हूं."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 6/11

बैला ने कहा, "अब मैं इन्हें पोस्ट कर रही हूं क्योंकि ये मेरा फैसला है और अब तुम मुझसे और कुछ नहीं ले पाओगे. अब मैं चैन की नींद सो पाऊंगी ये सोच कर कि अब मुझमें मेरी शक्तियां वापस आ गई हैं."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

Advertisement
  • 7/11

बैला ने हैकर को मुंह तोड़ जवाब दिया और लिखा, "तुम मेरी जिंदगी को कंट्रोल नहीं कर सकते. तुम कभी नहीं कर पाओगे."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 8/11

उन्होंने लिखा, "ये देखो.. ये वो तस्वीरें हैं जिन्हें दिखा कर वो मुझे धमका रहा था. दूसरे शब्दों में कहूं तो ये मेरे स्तन हैं."


(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 9/11

बैला ने कहा, "पिछले 24 घंटों से मैं अपनी नई किताब सेलिब्रेट करने की बजाए मैं सिर्फ रोई हूं. लेकिन हां, एक बात बता दूं.. बहुत जल्द FBI तुम्हारे घर के दरवाजे पर होगी."

(Image Source: Bella Throne Instagram)

Advertisement
  • 10/11

बैला ने उन सारी तस्वीरों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए जो हैकर ने उन्हें भेजे थे. जो स्क्रीनशॉट बैला ने डाले हैं उनमें तस्वीरों के साथ कई वीडियो भी हैं.

(Image Source: Bella Throne Instagram)

  • 11/11

बैला इस हैकर को माफ करने के मूड में नहीं दिखीं क्योंकि उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में कहा, "इस बच्चे की बातें सुनकर लगता है कि वह महज 17 साल का है. हम गलतियां करते हैं लेकिन ये गलती बहुत बुरी थी. मैं नहीं चाहती कि किसी 17 साल के बच्चे की पूरी जिंदगी खराब हो जाए क्योंकि वह गलत सोच रहा था. साथ ही वह जाहिर तौर पर बहुत स्मार्ट है.

(Image Source: Bella Throne Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement