Advertisement

मनोरंजन

Grammy 2020: रेड कारपेट पर छाई प्रियंका-निक की जोड़ी, Photos Viral

aajtak.in
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • 1/7

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में छा जाने में बेहद बिजी हैं. ग्लोबल सेलिब्रिटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा जहां बॉलीवुड में आज भी अपनी जगह बनाए हुए हैं वहीं हॉलीवुड का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. रविवार शाम Grammy Awards 2020 में प्रियंका पति निक जोनस संग पहुंचीं, जहां उन्हें देख सभी की सांसे थम गईं.

  • 2/7

इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा का ऑउटफिट देखने लायक था. प्रियंका ने फ्रिंज स्लीव्स वाले कीमोनो गाउन में नजर आईं. इस आइवरी कलर सेक्विन ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


  • 3/7

जहां प्रियंका ने आइवरी कलर को चुना तो वहीं उनके पति और सिंगर निक जोनस ब्राउन गोल्ड कलर का शिमरी पैंट सूट पहना था. निक बहुत हैंडसम लग रहे थे और उनका लुक प्रियंका के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.


Advertisement
  • 4/7

इस स्टाइलिश जोड़ी के साथ निक के दोनों भाई केविन और जो थे. इसके साथ ही केविन की पत्नी डेनिएल और जो की पत्नी सोफी टर्नर भी इस इवेंट में मौजूद थीं. सभी ने साथ में फैमिली फोटो भी खिंचवाया.

  • 5/7

Grammy Awards 2020 के रेड कारपेट पर सभी का ध्यान निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा पर था. वहीं इस जोड़ी की मस्ती देख सभी खुश भी हो रहे थे.

  • 6/7

वहीं सेरेमनी में प्रियंका अपनी दोनों जेठानी सोफी टर्नर और डेनिएल के साथ बैठी थीं. निक ने इस सेरेमनी में अपने भाईयों केविन और जो संग मिलकर म्यूजिक परफॉरमेंस भी दी. ये परफॉरमेंस सभी को खूब पसंद आई.

Advertisement
  • 7/7

निक और प्रियंका की जोड़ी बहुत क्यूट है और इन दोनों के दुनियाभर में कई दीवाने हैं. निक और प्रियंका का रोमांस बहुत से लोगों के लिए कपल गोल्स है.


फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement