Advertisement

मनोरंजन

आकांक्षा ने पारस को बताया झूठा, कहा- 'माहिरा को वो बीच में लाया'

aajtak.in
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/8

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 के दौरान कई प्रेम कहानियां बनीं और कई खत्म हुईं. ऐसी ही कहानियों में से एक है पारस छाबड़ा और आकांक्षा पुरी की प्रेम कहानी. पारस और आकांक्षा जो कि एक दूसरे के काफी करीब थे उनके बीच फासले तब आ गए जब पारस छाबड़ा घर के भीतर माहिरा शर्मा के ज्यादा करीब आने लगे. शो के दौरान पारस, माहिरा और आकांक्षा के बीच की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही और शो खत्म होने के बाद भी ये लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.

  • 2/8

हाल ही में पारस ने एक इंस्टाग्राम लाइव किया था जिसमें उन्होंने आकांक्षा पुरी और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बात की. पारस ने बताया कि किस तरह पूरे वक्त आकांक्षा लाइमलाइट में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करती रहीं.

  • 3/8

पारस ने बताया कि घर में जाने के बाद से ही आकांक्षा उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही थीं. पारस ने बताया कि आकांक्षा को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं बिग बॉस हाउस में जा रहा हूं और चीजें यहीं से बिगड़नी शुरू हो गई थीं.

Advertisement
  • 4/8

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अब आकांक्षा पुरी ने पारस की इस लाइव चैट पर अपना रिएक्शन दिया है और पारस को झूठ का पुलिंदा करार कर दिया है. आकांक्षा ने कहा कि जब पारस कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहा था तो वह वायकॉम 18 के ऑफिस में उसके साथ मौजूद थीं.

  • 5/8

आकांक्षा ने कहा, "उसने उसी फ्लोर पर बाहर सोफे पर मुझसे बैठने को कहा था जो लिफ्ट के पास पड़ा था. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे एक मीटिंग के लिए अंदर जाना था. जब वो बाहर आया और लेखा को बाय कर रहा था तो मैंने उससे कहा था कि मैं उससे मिलना चाहती हूं."

  • 6/8

आकांक्षा ने बताया कि मैं बाद में लेखा से मिली भी थी और इस बात का अफसोस जाहिर किया था कि उस दिन मैं उनसे मिल नहीं सकी थी. उन्होंने बताया कि पारस मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त अपने साथ ले जाने के लिए बहुत एक्साइटेड था.

Advertisement
  • 7/8

आकांक्षा ने बताया कि उस रोज बाहर मैंने पारस का काफी देर इंतजार किया और उस दौरान मैं वहां पर कई लोगों से मिली जो मुझसे ये पूछ रहे थे कि मैं वहां किसका इंतजार कर रही हूं. आकांक्षा ने कहा कि पारस ही माहिरा को उनके और अपने बीच में ले आया जिसके बाद चीजें बिगड़ती चली गईं.

  • 8/8

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement