Advertisement

मनोरंजन

शेफाली जरीवाला के पति ने रश्मि को लताड़ा, बोले- चोट लगी है तो घर जाओ

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 के घर में रोटी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इस सीजन में पहली बार कंटेस्टेंट्स खाने को लेकर एक दूसरे से जमकर लड़ाईयां कर रहे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स को समझाया.

  • 2/9

दरअसल, बीते कुछ हफ्तों से माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला को खाना बनाने की ड्यूटी मिली है. लेकिन घर के बाकी सदस्यों रश्मि देसाई, असीम रियाज, मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह को माहिरा के देर से खाना बनाने और बार-बार जताने से प्रॉब्लम है.

  • 3/9

वीकेंड का वार एपिसोड में खाने को लेकर माहिरा की तरफ से पारस ने काजोल और अजय देवगन के सामने कहा कि माहिरा इन फालतू लोगों के लिए खाना नहीं बनाएगी. रश्मि देसाई को पारस की ये बात काफी बुरी लग जाती है और रोते हुए वो कहती हैं कि वो अब खाना नहीं खाएंगी फ्रूट्स खाकर ही रह लेंगी.

Advertisement
  • 4/9

रश्मि की इस बात पर शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी ने उनपर निशाना साधा है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पराग ने कहा- मैं चैनल से पूछना चाहता हूं कि रश्मि देसाई बिग बॉस के घर में क्या कर रही हैं? अगर वो घर का कोई काम नहीं कर सकती हैं, चोट की वजह से टास्क नहीं कर सकती हैं तो उन्हें वापस घर क्यों नहीं भेज देते.

  • 5/9

पराग ने कहा- रश्मि शो में सिर्फ असीम को भड़का रही हैं और उसकी वजह से असीम भी अपना गेम खराब कर रहा है. मेरी वाइफ शेफाली आज तक किचन में कभी नहीं गई और ना उसने कभी रोटी बनाई, लेकिन मैं बिग बॉस में देख रहा हूं कि वो आटा भी गूंथ रही है और रोटियां भी बना रही है.

  • 6/9

'बिग बॉस के मेकर्स से कहना चाहता हूं कि वो देवोलीना की तरह रश्मि को वापस घर क्यों नहीं भेज देते हैं. रश्मि को अगर चोट लगी है तो घर जाओ ना.'

Advertisement
  • 7/9

पराग ने आगे कहा- माहिरा तो जवाब दे देती है, लेकिन शेफाली खाने को लेकर कभी भी किसी से लड़ती नहीं है. लोगों के चिल्लाने के बावजूद वो चुप-चाप खाना बनाती रहती है. वो कौन होते हैं बोलने वाले किसने कितनी रोटी खाई और कितनी बनाई.

  • 8/9

पराग ने कहा- रश्मि जब खाना बनाती थी तो वो बहुत नेगेटिविटी के साथ बनाती थी. उसने सिद्धार्थ को जला हुआ पराठा खिलाया, जिसके बाद वो बीमार पड़ गया.

  • 9/9

(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement