'गजबन' के बाद अब खूब फेमस हो रहा सपना चौधरी का ये गाना, वीडियो के दीवाने हुए फैंस

Sapna Choudhary Song Ghunghroo Toot Jayega: देसी क्वीन सपना चौधरी का एक गाना इस दिनों जबरदस्त वायरल है. उनके इस गाने को रिलीज हुए 5 महीने हो गए हैं. लेकिन, आज भी लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary Haryanvi Song Ghunghroo toot jayega Sapna Choudhary Haryanvi Song Ghunghroo toot jayega

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

Sapna Choudhary Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की लोकप्रिय एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब धमाल मचाते हैं. सपना के गाने आते ही वायरल हो जाते हैं. तभी उनके सुपरहिट गानों (Sapna choudhary songs) की लिस्ट बहुत लंबी है. उनके वीडियोज लोग बड़े शौक से देखते हैं, अब सपना का गाना 'घूंघरू टूट जाएगा' जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर करोड़ों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं और ये सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

Advertisement

गाने के वीडियो को 56 मिलियन यानी 5 करोड़ 60 लाख से अधिक बार देखा गया है. गाने में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव नजर आ रहे हैं. लिरिक्स आमीन बरोड़ी ने लिखे हैं. गाने को रिलीज हुए 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन अब भी लोग उसी क्रेज के साथ गाने को सुन रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस सोशल मीडिया पर वीडियो भी बना रहे हैं. गाने में सपना के जबरदस्त डांस के अलावा उनका ट्रेडिशनल उवतार भी देखने को मिलेगा.

गौरलतब है कि सपना के कई गाने ऐसे हैं जो लोग आज भी सुनना बहुत पसंद करते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर तेरी आंखा का यो काजल है. इसके अलावा हिट गानों की लिस्ट में गजबन पानी, चटक मटक सहित कई गाने हैं. बता दें कि सपना चौधरी फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं है. हाल ही में उनके कई गाने रिलीज हुए हैं. जिनमें फटफटिया और गुर्शल शामिल हैं. आने वाले दिनों में सपना के और भी कई गाने रिलीज होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement