Sapna Choudhary Song lori: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की (Haryanvi Music Industry) सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन धमाल मचाते हैं. उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज होते हैं. इसी लिस्ट में सपना का एक और गाना शामिल हो गया है. जिसका नाम लोरी (Lori) है. सपना के इस गाने पर यूट्यूब पर अब तक 80 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं.
सपना का ये गाना बाकी गानों से हटकर है. इस गाने में मां और बच्चे के बीच का इमोशनल रिश्ता दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह एक मां घर के सारे काम करने के साथ ही अपने बच्चे का ख्याल भी रखती है.
इस गाने को सिमरन बुमराह ने अपनी आवाज दी है, जबकि सपना चौधरी, संजीत सरोहा और वनिष्का पर फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखे हैं और म्यूजिक मोहन पांचल की है. बता दें कि वीडियो पर अब तक कुल 82,865,337 व्यूज हो गए हैं.
हाल ही में सपना का नया गाना गुर्शल रिलीज हुआ है. इस गाने की स्टोरी भी काफी अलग है. साथ ही इसमें सपना का लुक भी एकदम हटकर है. सपना इस गाने में इस गाने पर भी 9 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.