Film wrap: आग में झुलसा राहुल वैद्य का चेहरा, कपूर खानदान का दामाद बनेगा ये एक्टर

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. लगता है कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' को किसी की नजर लग गई है. शो के सेट पर शूटिंग के दौरान एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. खुशी कपूर को वेदांग रैना डेट कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने शिवानी संग दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी. दिलजीत दोसांझ ने अपने एक फैन को कीमती तोहफा दिया है.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. लगता है कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' को किसी की नजर लग गई है. शो के सेट पर शूटिंग के दौरान एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. खुशी कपूर को वेदांग रैना डेट कर रहे हैं. फरहान अख्तर ने शिवानी संग दूसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी. दिलजीत दोसांझ ने अपने एक फैन को कीमती तोहफा दिया है. 

Advertisement

Live शो में दिलजीत दोसांझ पर शख्स ने फेंका फोन, बदले में सिंगर ने दिया कीमती गिफ्ट, इमोशनल हुए फैंस
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिंगर के कॉन्सर्ट्स-शोज हमेशा हाउसफुल रहते हैं.

शूट के दौरान हादसा, आग में झुलसा राहुल वैद्य का चेहरा-निकली चीख, जन्नत-निया के उड़े होश
लगता है कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' को किसी की नजर लग गई है. शो के सेट पर शूटिंग के दौरान एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं. 

एक्ट्रेस के लिए आफत बना एग्ज फ्रीज कराना, ऑपरेशन थिएटर से भागी, 41 की उम्र में IVF से बनेगी मां
एक्ट्रेस युविका चौधरी 41 की उम्र में जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का आखिरी ट्राइमेस्टर चल रहा है. 

कपूर खानदान का दामाद बनेगा करोड़पति एक्टर, इशारों-इशारों में कन्फर्म किया रिश्ता!
बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली खुशी कपूर का नाम एक्टर वेदांग रैना संग पिछले काफी समय से जुड़ रहा है. दोनों के बीच 'द आर्चीज' के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं. 

Advertisement

करोड़पति सिंगर के आड़े आई कम हाइट, टूटा Miss World बनने का सपना, बोली- भगवान ने...
सिंगर नेहा कक्कड़ का हमेशा से सपना रहा कि वो मिस वर्ल्ड में पार्टीसिपेट करें और देश का नाम रोशन करें, लेकिन शायद भगवान का कुछ और ही प्लान था.

आर्थिक तंगी में 'सविता भाभी', बची-कुची कीमती चीजें भी उठा ले गए चोर, सुनाई आपबीती
अपने किरदार 'सविता भाभी' के लिए मशहूर रोजलिन खान कैंसर से जंग जीत चुकी हैं. कीमोथेरेपी की वजह से जो उन्होंने बाल गंवाए थे वो भी अब दोबारा आ चुके हैं.

तलाकशुदा एक्टर से की शादी, पर पति के बच्चों की परवरिश से एक्ट्रेस का इनकार, बोली-उनकी मां...
एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर से साल 2022 में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement