फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने परिणीति चोपड़ा को फोन कर बधाई दी है. प्रियंका को सपोर्ट करते हुए शेखर सुमन ने भी कुछ खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड में कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने उनके और बेटे अध्ययन सुमन के खिलाफ गैंगअप किया.
Maidaan Real Story: 'मैदान' में अजय निभा रहे जिनका दमदार रोल, कौन थे वो सैयद अब्दुल रहीम?
'मैदान' में 1952-1962 के बीच के समय को दिखाया जाने वाला है. ये भारतीय फुटबॉल के लिए गोल्डन एरा था. इसमें अजय देवगन, सैयद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आए. हाल ही में 'मैदान' का टीजर रिलीज हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर सैयद अब्दुल रहीम कौन थे? आइए हम बताते हैं.
'फाइनली ये हो रहा है', परिणीति चोपड़ा को हार्डी संधू ने दी बधाई, बोले- कहती थीं तभी शादी करूंगी जब...
एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने परिणीति चोपड़ा को फोन कर बधाई दी है. उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है. मैं परिणीति को गुड लक विश करता हूं. परिणीति और हार्डी ने मूवी में साथ काम किया है. शूटिंग के दौरान वे दोनों अक्सर शादी के बारे में बात किया करते थे.
Meena Kumari Death Anniversary: जब मीना कुमारी को सेट पर पड़े थे 31 थप्पड़, क्यों बायां हाथ हमेशा छिपाती थीं ट्रेजडी क्वीन?
मीना कुमारी को एक बार एक्टर के हाथों 31 बार थप्पड़ खाने पड़े थे. एक्ट्रेस इस हादसे से काफी शॉक में आ गई थीं. वो कमरे में जाकर खूब रोई थीं. वहीं एक बार एक्सीडेंट के दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. इसकी वजह से मीना को एक खास तरीके से उस खामी को छुपाना पड़ा था. जो बाद में उनका स्टाइल बन गया था.
प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोले- मेरे और बेटे के खिलाफ भी गैंगअप किया
प्रियंका को सपोर्ट करते हुए शेखर सुमन ने भी कुछ खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड में कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने उनके और बेटे अध्ययन सुमन के खिलाफ गैंगअप किया. न जाने कितने प्रोजेक्ट्स से दोनों को साइडलाइन कराया.
Bathukamma Song: 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना रिलीज, साउथ इंडियन स्टाइल में दिखा सलमान का टशन
साउथ इंडियन स्टाइल और फील वाले इस गाने में आपको पूजा हेगड़े देखने को मिलेंगी. गाने के वीडियो में पूजा अपने परिवार के साथ देवी की पूजा कर रही हैं. उनके साथ साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती और बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला हैं. इसमें सलमान खान अपनी पूरी पलटन के साथ उनके घर पर आते हैं.
aajtak.in