'दानिया जैसी लड़की से शादी करने के यही नतीजे होते हैं', आम‍िर लियाकत की मौत पर बोले Pak के राइटर

खलील-उर-रहमान कमर ने एक लोकल टॉक शो में सांसद और टीवी होस्ट आम‍िर की मौत पर अपनी राय जाह‍िर की है. उनका कहना है क‍ि आम‍िर की मौत उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह से जुड़ी है. खलील ने कहा क‍ि दान‍िया जैसी मह‍िला से शादी करने के बाद इस तरह के नतीजे लाज‍िमी हैं.

Advertisement
आम‍िर लियाकत हुसैन-दान‍िया शाह आम‍िर लियाकत हुसैन-दान‍िया शाह

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • पाक सांसद ने 31 साल छोटी लड़की से की थी शादी
  • तलाक मांगने के कुछ दिनों बाद हुई थी आम‍िर की मौत
  • आम‍िर की मौत पर विवाद‍ित बयान

पाक‍िस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और टीवी होस्ट आम‍िर लियाकत की जिंदगी में खुश‍ियों ने दस्तक दी ही थी क‍ि उनकी जिंदगी ही उनसे रूठ गई. आम‍िर ने 31 साल छोटी सईदा दान‍िया शाह से तीसरी शादी कर सुर्ख‍ियों बटोरी थी. लेक‍िन शादी के महज 4 महीने बाद दान‍िया ने आम‍िर से तलाक मांग लिया, जिसके कुछ ही दिनों बाद आम‍िर की मौत ने सभी को चौंका दिया. अब उनकी मौत पर पाक‍िस्तान के जाने-माने लेखक खलील-उर-रहमान कमर ने विवाद‍ित बयान दिया है. 

Advertisement

खलील ने एक लोकल टॉक शो में सांसद और टीवी होस्ट आम‍िर की मौत पर अपनी राय जाह‍िर की है. उनका कहना है क‍ि आम‍िर की मौत उनकी तीसरी पत्नी दानिया शाह से जुड़ी है. खलील ने कहा क‍ि दान‍िया जैसी मह‍िला से शादी करने के बाद इस तरह के नतीजे लाज‍िमी हैं. उनका कहना है क‍ि आम‍िर को किसी धार्म‍िक लड़की से शादी करनी चाह‍िए थी. 

कियारा अडवाणी के फैन ने पार की दीवानगी की हद, एक्ट्रेस से मिलने को चढ़ गया 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां, फ‍िर हुआ ये 

आम‍िर की मौत की जिम्मेदार दान‍िया: खलील

खलील का यह बयान दान‍िया शाह को आम‍िर की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा है. उनसे इस बारे में सवाल पूछे जाने पर खलील ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'हां, हम कह सकते हैं क‍ि वो (दान‍िया) आम‍िर की मौत की जिम्मेदार है. कभी कभी हम मर्द गलत फैसले ले लेते हैं. मेरी व्यक्त‍िगत राय के मुताब‍िक, आम‍िर को पाक, धार्म‍िक लड़की से शादी करनी चाह‍िए थी. क्योंक‍ि अगर आप दान‍िया जैसी सख्त लड़क‍ियों से शादी करते हैं तो बुरे नतीजे तो आने ही हैं.'

Advertisement

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने वीडियो में उतारी ब्रा, प्रियंका चोपड़ा ने किया कमेंट

पाक सांसद के अश्लील वीड‍ियोज हुए थे लीक 

दान‍िया और आम‍िर की शादी पर एक नजर डालें तो शादी के कुछ समय बाद दान‍िया ने अपने ही पत‍ि आम‍िर के अश्लील वीड‍ियोज लीक कर दिए थे. इस वायरल वीड‍ियो के बाद दान‍िया ने एक और वीड‍ियो शेयर किया जिसमें आम‍िर रोते नजर आए थे. इसके बाद आमिर ने अपनी बेबसी जाह‍िर करते हुए कहा था क‍ि अब उनके पास देश छोड़ने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. 

इस मसले के बाद 9 जून को आम‍िर अपने कराची स्थ‍ित घर में मृत पाए गए थे. आशंका जताई गई थी क‍ि उनकी मौत कार्ड‍िएक अरेस्ट की वजह से हुई है.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement