मोनोकनी में Namrata Malla ने दिखाईं अदाएं, फोटोज देखकर फैंस बोले- एक नंबर

नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने स्टाइल और डांस से नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हुई दिखती हैं. नम्रता हमेशा ही खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. 

Advertisement
नम्रता मल्ला नम्रता मल्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं नम्रता
  • सुपर सिजलिंग अवतार में नम्रता

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अब इंटरनेट पर जाना-माना नाम बन चुकी हैं. 'दो घूंट' गाने की सक्सेस के बाद हर तरफ नम्रता के नाम का हल्ला हो रखा है. अब आलम ये है कि लोग एक्ट्रेस की हर एक पोस्ट का इंतजार करते हैं. अगर सच में आप भी नम्रता की पोस्ट का वेट कर रहे हैं, तो समझिये कि आपकी ये इच्छा पूरी हो गई. 

Advertisement

नम्रता की सुपर सिजलिंग पिक्चर्स 
पिछले कुछ दिनों से नम्रता मल्ला दुबई में वेकेशन एंजॉय करने में लगी हुई हैं. वेकेशन की लोकेशन से नम्रता पल-पल की खबर फैंस से शेयर कर रही हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने दुबई से सुपर सिजलिंग फोटोज अपडेट करी हैं. तस्वीरों में नम्रता मल्ला ब्लैक मोनोकनी पर गोल्डन फ्रेम वाले ब्लैक सन ग्लासेस पहने हुए हैं. जिसमें उनका टशन भी साफ झलक रहा है. 

ब्लू बिकिनी-ब्लैक चश्मे में Namrita malla का सुपर सिजलिंग अवतार, फैंस बोले- लाजवाब

नम्रता की तस्वीरों से पता लग रहा है कि वो या तो स्विमिंग पूल किनारे आराम फरमा रही हैं या फिर लेट कर समंदर की लहरों का आनंद ले रही हैं. नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने स्टाइल और डांस से नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हुई दिखती हैं. नम्रता हमेशा ही खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं. 

Advertisement

Bhojpuri Star Khesari-Akshara Song: सिंदूर-लिपस्टिक लगाए जब खेसारी ने स्टेज पर लगाया ठुमका, खूब हंसी Akshara Singh

लेटेस्ट तस्वीरों में भी नम्रता के चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस झलक रहा है, जो हर कोई कैरी नहीं कर पाता. फोटोज के साथ नम्रता ने मस्त सा कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं कि अगर आप पावरफुल बनना चाहते हैं, तो खुद एजुकेट करिये. नम्रता मल्ला ने बिल्लुक सही कहा. आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे-लिखेंगे उतने ही ज्यादा पावरफुल बन पायेंगे. पढ़ाई-लिखाई के साथ कॉन्फिडेंस खुद-ब-खुद आ जाता है. 

बाकी नम्रता की तस्वीरों पर कमेंट करना मत भूलियेगा

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement