Film wrap: ईशा कोपिकर ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स के निशाने पर 'लाडले' विवियन डिसेना

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. ईशा कोप्पिकर का पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन पति टिम्मी नारंग से तलाक हुआ था. प्रतीक बब्बर ने पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. विवियन के फैन्स भी अब इन्हें 'जनता का लाडला' बोलने लगे हैं.

Advertisement
ईशा कोपिकर ईशा कोपिकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. ईशा कोप्पिकर का पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन पति टिम्मी नारंग से तलाक हुआ था. प्रतीक बब्बर ने पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. विवियन के फैन्स भी अब इन्हें 'जनता का लाडला' बोलने लगे हैं. 

आमिर खान का भाई, ठेले से खरीदता दिखा सब्जियां, 24 साल से कहां गायब ये हीरो?
'जल्दी बांध दो भाई मुझे घर जाकर खाना पकाना है...', सब्जीवाले से बात करते इस शख्स को जिसने भी देखता रह गया. 

Advertisement

मां-बाप के तलाक से अनजान थी बेटी, पति ने दुनिया में फैलाया, एक्ट्रेस बोली- बहुत डरी...
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन पति टिम्मी नारंग से तलाक हुआ था. इसके बाद से ही वो बेटी रिआना की अकेले परवरिश कर रही हैं. 

13 की उम्र में लगी ड्रग्स की लत, उजड़ी जिंदगी-बिखरे रिश्ते, एक्टर को है पछतावा, बोला- मेरी परवरिश...
एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. पर्सनल लाइफ में भी एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.

लुक्स-दांत खराब, ट्रोल्स के निशाने पर आए 'लाडले' विवियन, बीवी बोली- वो तंबाकू...
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में विवियन डिसेना मेकर्स के 'लाडले' हैं, ये तो जगजाहिर हो चुका है. विवियन के फैन्स भी अब इन्हें 'जनता का लाडला' बोलने लगे हैं. 

Advertisement

गुपचुप रचाई शादी, निकाह के बाद एक्ट्रेस ने पति संग किया पहला उमराह, हिजाब-बुर्के में आईं नजर
'बिग बॉस ओटीटी 3'  फेम और एक्ट्रेस सना सुलतान खान ने हाल ही में अपने सपनों के राजकुमार मोहम्मद वाजिद से गुपचुप शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement