PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर के चलते दिलजीत की बढ़ी मुसीबतें, गुरु रंधावा ने लिखा- जहां पैदा हुए...

दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से कई सवाल खड़े हो गए हैं. अब पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जिससे माना जा रहा है कि उन्होंने दिलजीत पर निशाना साधा है.

Advertisement
गुरु रंधावा, दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर गुरु रंधावा, दिलजीत दोसांझ, हानिया आमिर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. वो अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' से विवाद में आ गए हैं जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर शामिल हैं. सिंगर के खिलाफ इस समय काफी लोग खड़े हो गए हैं. यहां तक कि उनपर बैन की भी मांग चल रही है. अब दिलजीत के विवाद पर सिंगर गुरु रंधावा ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है जो कई सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisement

गुरु रंधावा ने किया दिलजीत को टारगेट?

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने बुधवार रात को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 'फेक पीआर' पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा, लेकिन यूजर्स का मानना था कि गुरु ने ये ट्वीट दिलजीत के लिए किया था. सिंगर ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा था, 'जब आपकी पीआर टीम आपके टैलेंट से भी ज्यादा टैलेंटेड होती है, तब कॉन्ट्रोवर्सीज एक आम बात हो जाती है. वो दिन दूर नहीं जब लोगों की आंखें खुल जाएंगी और उन्हें सच का पता चल जाएगा. भगवान फेक पीआर और आर्टिस्ट का भला करें.'

देखें गुरु रंधावा का क्रिप्टिक ट्वीट:

दिलजीत को दी गुरु रंधावा ने सलाह?

गुरु रंधावा का ये ट्वीट पल भर में वायरल हुआ. फैंस ने माना कि सिंगर ने दिलजीत को 'सरदार जी 3' से हुई कॉन्ट्रोवर्सी के नाम पर घेरा है. गुरु का मानना है कि दिलजीत का ये एक नया पीआर गेम है जिससे वो हर किसी से अटेंशन पाना चाहते हैं. हालांकि वो यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने गुरुवार को एक और ट्वीट किया जिसमें वो दिलजीत को नई सलाह देते दिखाई दिए. गुरु ने ट्वीट किया, 'लाखों लोग विदेशी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी करते नहीं. जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा मांगते नहीं.'

Advertisement

'अगर आपकी नागरिकता अब इंडियन नहीं है लेकिन आप इंडिया में ही पैदा हुए हैं तो ये याद रखिए. इस देश ने कई बेहतरीन आर्टिस्ट बनाए हैं और हम सभी उनपर बहुत गर्व करते हैं. आप भी प्लीज जहां पैदा हुए हैं उसपर गर्व करें. सिर्फ एक सलाह, बस अब कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू मत करना और ना ही इंडियन्स को गुमराह करना. पीआर एक आर्टिस्ट से बड़ा हो गया है.'

गुरु रंधावा के ट्वीट्स पर अभी दिलजीत का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. ऐसे में ये देखना होगा कि आखिर ये विवाद कितना आगे बढ़ता है. बता दें कि दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' इंडिया में रिलीज नहीं होगी. मेकर्स इसे सिर्फ वर्ल्डवाइड 27 जुलाई को रिलीज करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement