गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फेमस कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंगलवार रात बेंगलुरू में स्पॉट किया गया था. कपल को पैप्स ने क्लिक किया. इसके अलावा हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली ईशा देओल शादी के 11 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं. कपल आपसी सहमति से बेटियों की परवरिश कर रहा है.
बेटी ने घटाया 38kg वजन, इंस्पायर होकर राम कपूर ने किया ट्रांसफॉर्मेशन, पत्नी बोलीं- परिवार में...
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Video: अनुष्का ने विराट को किया इग्नोर? यूजर्स ने लिए मजे, बोले- अवनीत की वजह से...
फेमस कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मंगलवार रात बेंगलुरू में स्पॉट किया गया था. कपल को पैप्स ने क्लिक किया.
गे समझकर प्रतीक बब्बर को देते थे प्रपोजल, छूने की हुई कोशिश, बोले- खुल्लम खुल्ला...
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक को लेकर एक वक्त गे होने की अफवाह उड़ी थी. एक्टर ने अब इस पर रिएक्ट किया है.
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली ईशा देओल शादी के 11 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं. कपल आपसी सहमति से बेटियों की परवरिश कर रहा है.
'राहुल ने अनुष्का के हाथ को चूमा' वीडियो देख बोले यूजर्स- अब समझे क्यों कोहली ने मारा ब्लॉक
सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों क्रिकेटर विराट कोहली पर कमेंट को लेकर खूब चर्चा में हैं. वो ऑनलाइन ट्रोलिंग का जमकर शिकार हो रहे हैं.
aajtak.in