Advertisement

हॉलीवुड

Oops! लाइव शो में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं सिंगर Camila Cabello, होस्ट के उड़े होश

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/8

हॉलीवुड सिंगर और पॉपुलर स्टार Camila Cabello मेजर ऊप्स मोमेंट का श‍िकार हो गई हैं. उन्होंने एक लाइव शो के दौरान एक्सीडेंटली एक्सपोज कर दिया जो क‍ि कैमरे में कैद हो गया है. सोमवार को 'The One Show' में इंटरव्यू के दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ. वे शो में अपने लेटेस्ट सिंगल 'Bam Bam' को प्रमोट कर रही थीं जब उनके साथ ये हादसा हो गया. 

  • 2/8

हुआ कुछ यूं कि Camila शो के होस्ट एलेक्स जोन्स के साथ बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान सिंगर अपने डांस‍िंग स्क‍िल दिखाने के लिए खड़ी हुईं. 
 

  • 3/8

सिंगर अपना 'Bam Bam' डांस दिखाने के लिए खड़ी हुई और उन्होंने अपनी लूज शर्ट को ठीक करना चाहा. पर शर्ट ठीक करने के चक्कर में उनकी शर्ट कुछ ज्यादा ही नीचे उतर गई और उनका ऊप्स मोमेंट लाइव शो में रिकॉर्ड हो गया. 

Advertisement
  • 4/8

हालांक‍ि Camila ने इसपर ज्यादा फोकस नहीं किया और वो अपना डांस दिखाने लग गईं. उन्होंने हल्के अंदाज में अपने इस एक्सीडेंटल एक्सपोजर को पास कर दिया.

  • 5/8

पर Camila के इस ऊप्स मोमेंट को देख होस्ट मुंह पर हाथ देकर शरमा गए. उन्होंने Camila से कहा- 'क्या आपको पता है कि अभी छोटा सा वार्डरोब मैल्फंक्शन हुआ था. मुझे नहीं पता कि मैंने क्या देखा. छोटा सा फ्लैश हुआ था अभी.' 
 

  • 6/8

होस्ट की बात से तो यही समझा जा सकता है कि Camila को अपने ऊप्स मोमेंट का पता भी नहीं चला. अब जो भी है पर Camila का यह ऊप्स मोमेंट उनके गाने के प्रमोशन में फायदेमंद नजर आ रहा है.

Advertisement
  • 7/8

उनके इस वार्डरोब मैल्फंक्शन पर लोगों ने ट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा- सिर्फ ब्र‍िट‍िश टीवी पर आपको Camila Cabello द्वारा साइबर फ्लैश‍िंग जैसे आइटम मिलेंगे. दूसरे ने लिखा- Camila Cabello ने जिस तरह अपने निप स्ल‍िप को संभाला और आगे बढ़ी, वे रानी हैं. 
 

  • 8/8

Camila Cabello पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड और सिंगर Shawn Mendes के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्ख‍ियों में थीं. उन्होंने बताया कि दोनों ने अपने रिलेशनश‍िप को म्युचुअली खत्म किया है. 

Photos: @camilacabello_official

Advertisement
Advertisement