ड्रग्स केस में फंसीं Ananya Panday, मुश्किल वक्त में एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे ईशान खट्टर

सूत्र ने बताया कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे डेट कर रहे हैं. उनका रिलेशन काफी स्ट्रॉन्ग जा रहा है. अभी तक दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री को उनके अफेयर के बारे में जानकारी है. ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म खाली पीली में साथ काम किया है.

Advertisement
अनन्या पांडे, ईशान खट्टर अनन्या पांडे, ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • अनन्या पांडे को सपोर्ट कर रहे ईशान खट्टर
  • मुश्किल वक्त में बने दोस्त का सहारा
  • ड्रग्स केस में फंसी हैं अनन्या पांडे

ड्रग्स केस में आर्यन खान के फंसने के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर शिकंजा कसा है. एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे की ड्रग्स चैट मिली थी. जिसकी वजह से अनन्या से अभी तक दो बार एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. मुश्किल के इस घड़ी में एक्टर ईशान खट्टर अपनी खास दोस्त अनन्या और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

अनन्या पांडे के सपोर्ट में खड़े ईशान खट्टर

23 अक्टूबर को ईशान खट्टर मुंबई के बाद्रा में फ्लॉवर शॉप से बुके खरीदते हुए दिखे थे. इसके ठीक 1 घंटे बाद ईशान खट्टर की गाड़ी अनन्या पांडे के घर के बाहर खड़ी दिखी थी. सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि ईशान खट्टर घर पर अनन्या पांडे से मिलने गए थे. जबसे अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स केस में आया है तभी से ईशान खट्टर एक्ट्रेस के लगातार संपर्क में हैं. वे इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि अनन्या पांडे और उनका परिवार ठीक हो. ईशान अनन्या, उनके परिवार और एक्ट्रेस की बहन Rysa के काफी करीब हैं.

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan's drug case live updates: शाहरुख की मैनेजर गवाहों को कर रहीं प्रभावित, HC में NCB की दलील
 

Advertisement

सूत्र ने ये भी बताया कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे डेट कर रहे हैं. उनका रिलेशन काफी स्ट्रॉन्ग जा रहा है. अभी तक दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री को उनके अफेयर के बारे में जानकारी है. ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म खाली पीली में साथ काम किया है.

KBC13: राजकुमार ने कहा 'मेरे पास बंगला-गाड़ी' लेकिन अमिताभ ने ये कहकर मार ली बाजी
 

अनन्या-आर्यन खान की ड्रग्स चैट से बड़े खुलासे
अनन्या पांडे और आर्यन खान बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. अनन्या पांडे, सुहाना खान, आर्यन खान सभी चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं. ड्रग्स चैट से खुलासा हुआ कि आर्यन खान ने अनन्या पांडे से गांजा अरेंज करने को कहा था. जिसके लिए अनन्या ने सहमति जताई थी. एनसीबी ने पूछताछ के दौरान अनन्या से ड्रग्स को लेकर कई सवाल किए थे. अनन्या ने एनसीबी से कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement