Advertisement

बॉलीवुड

जब अजीबो-गरीब स्टेटमेंट की वजह से विवादों में रहे सेलेब, किसी पर बने मीम्स तो कोई जमकर हुए ट्रोल

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • 1/9

पिछले दिनों ही अरबाज खान के शो में टाइगर श्रॉफ अपने एक बयान की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल टाइगर श्रॉफ से अरबाज ने फैन का एक सवाल पूछा कि क्या वे वर्जिन हैं. इसका जवाब देकर टाइगर फौरन चर्चा में आए गए. जवाब में टाइगर ने कहा था कि वे सलमान खान की ही तरह वर्जिन हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी शो में स्टार्स अपने जवाब की वजह से चर्चा में रहे हों. ऐसे कई मौके रहे हैं, जहां स्टार्स के स्टेटमेंट ने उन्हें रातोरात लाइमलाइट में ला दिया था. आईए जानते हैं... 

  • 2/9

कंगना रनौत की बात हो और विवाद का नाम न आए, ये तो संभव नहीं. कंगना के बयानों ने अक्सर उन्हें बुरा फंसाया है. करण जौहर के कॉफी शो में कंगना के ही नेपोटिज्म बयान ने इंडस्ट्री में बहस छेड़ दी थी. कंगना ने करण जौहर को ही नेपोटिज्म का फ्लैग बैरियर बताया था. 

  • 3/9

करीना कपूर खान अपने क्लास और विटी बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. करीना ने करण के ही शो में प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर तंज कसा था, वहीं एक बार वे ब‍िपाशा को काली बिल्ली कहकर बुरी फंस गई थी. 

Advertisement
  • 4/9

आमिर खान भी अपने एक बयान की वजह जबरदस्त चर्चा में रहे थे. आमिर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इनटॉलरेंस के बारे में अपनी राय दी थी. इस बयान के बाद आमिर को कई तरह के निगेटिव कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा था. यह विवाद एक लंबे समय तक चला था. 

  • 5/9

काफी विथ करण के शो में ही इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बताकर विवादों में पड़ गए थे. इमरान के इस स्टेटमेंट ने भले ही उन्हें गिफ्ट हैंपर जीता दिया हो, लेकिन वे ऐश की ब्लैकलिस्ट में जरूर शामिल हो गए थे. 

  • 6/9

करण के शो में जब पहली बार सलमान खान ने एंट्री मारी थी, तो इस शो की टीआरपी में उस वक्त जबरदस्त उछाल देखा गया था. सलमान ने ही इस शो में अपने वर्जिन होने की बात कबूली थी. हालांकि सलमान का यह स्टेटमेंट आजतक उनके फैंस के गले नहीं उतर पाया है. 

Advertisement
  • 7/9

कौन बनेगा करोड़पती में सोनाक्षी सिन्हा ने जब रामायण से जुड़े एक सवाल का गलत आंसर दिया था, तो सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया. इस ट्रोलिंग का सोनाक्षी पर काफी बुरा असर पड़ा था. 

  • 8/9

आलिया के जीके नॉलेज से जुड़े मीम्स आज भी शेयर किए जाते हैं. आलिया भट्ट ने जब कॉफी विथ करण के शो के रैपिड फायर राउंड में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों का गलत जवाब दिया, तो उन्हें बुरी तरह इसके लिए ट्रोल किया गया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया के इस इंटरव्यू के बाद से ही देश में मीम्स कल्चर पॉपुलर होने लगा था.

  • 9/9

एक समय में सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं. दोनों को ही रणबीर ने धोखा दिया था. ऐसे में जब ये दोनों कॉफी विथ करण के शो में आई थीं, तो उन्होंने रणबीर की जबरदस्त खिंचाई की थी. यहां तक की दीपिका ने यह तक कह डाला था कि रणबीर को कंडोम ब्रांड इंडोर्स करना चाहिए. दीपिका के इस बयान ने रणबीर के पैरेंट्स को काफी अपसेट कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement