Advertisement

बॉलीवुड

32 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम, रोमांटिक हुए पति सिद्धार्थ, बोले- दिल तुम्हारा...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST
  • 1/9

प्रियंका चोपड़ा की भाभी यानी नीलम उपाध्याय 5 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके इस खास दिन को पति सिद्धार्थ चोपड़ा ने और खास बना दिया.

  • 2/9

नीलम के बर्थडे पर सिद्धार्थ ने कुछ रोमांटिक फोटोज के साथ एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया और पत्नी को जन्मदिन की बधाई दी. 

  • 3/9

सिद्धार्थ ने नीलम के बचपन की भी क्यूट सी फोटो शेयर की, जहां वो एक बकेट में बैठीं नजर आ रही हैं, उनकी मासूमियत पर हर कोई फिदा हो रहा है. इसी के साथ उन्होंने कई और थ्रोबैक फोटोज शेयर की.

Advertisement
  • 4/9

एक तस्वीर में सिद्धार्थ ने नीलम को हग किया हुआ है, दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कपल का कैंडिड अंदाज काफी प्यारा है. 

  • 5/9

फोटोज शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा कि- जीवन में एक साथी होना सचमुच एक आशीर्वाद है. मेरा सुकून, मेरा सुरक्षित ठिकाना और मेरा दिल- सब तुम ही हो.

  • 6/9

सिद्धार्थ ने आगे बधाई देते हुए नीलम को अपनी मार्गदर्शक बताया और लिखा- बहुत बधाई नीलम, हमेशा मेरी जिंदगी की रोशनी बनी रहो, जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान.

Advertisement
  • 7/9

मालूम हो कि, सिद्धार्थ से शादी के बाद नीलम का ये पहला जन्मदिन है. इसे खास बनाने का सिद्धार्थ कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे. पब्लिक अफेक्शन शो करता ये पोस्ट इस बात को जाहिर करता है. 

  • 8/9

सिद्धार्थ और नीलम की शादी 7 फरवरी 2025 को हुई थी, कपल ने मुंबई में ही परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद ही ये फैसला लिया था. सिद्धार्थ से उनकी मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी.

  • 9/9

बता दें, नीलम भी एक एक्ट्रेस हैं, वो तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो MTV स्टाइल चेक में भी नजर आई थीं, जहां से उन्हें खास पहचान मिली. फिलहाल नीलम शोबिज से दूर लाइफस्टाइल मीडियम में एक्टिव हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement