Advertisement

बॉलीवुड

एक, दो बार नहीं इन सेलेब्स ने रचाई तीसरी शादी, समाज की नहीं की परवाह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/8

कहते हैं कि प्यार एक बार नहीं, बल्कि बार-बार हो सकता है. हिंदी सिनेमा के कई दिग्गजों ने प्यार की मिसाल भी पेश की है. इनमें से कई सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जिन्होंने समाज की परवाह किए बिना एक बार नहीं, बल्कि दूसरी-तीसरी बार शादी करके प्यार को नया मौका दिया है.

 

PHOTO: Instagram @samantharuthprabhuoffl

  • 2/8

लकी अली मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने तीन बार शादी करके रिश्तों की नई मिसाल पेश की. लकी अली की पहली शादी मेघन जेन मैक्लियरी से हुई थी. उन्होंने दूसरी शादी इनाया से की थी. सिंगर की दोनों शादियां ही असफल रहीं. इसके बाद उन्होंने केट एलिजाबेथ हल्लाम से शादी रचाई. लकी अली ने तीनों शादियां अलग-अलग देश में की, जिससे उन्हें तीन बच्चे हैं. 

PHOTO: Instagram @nafisaalisodhi

  • 3/8

सिद्धार्थ रॉय कपूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. सिद्धार्थ की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त थीं. उनकी दूसरी शादी टीवी प्रोड्यूसर से हुई थी, जिससे वो 2011 में अलग हो गए. 2012 में सिद्धार्थ ने बॉलीवुड ब्यूटी विद्या बालन से शादी रचाई और आज उनके साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

Advertisement
  • 4/8

संजय दत्त भी बॉलीवुड के उन हीरोज में से हैं, जिन्होंने तीन शादियां की हैं. संजय की पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थी, जिनका 1996 में निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद उन्होंने मॉडल रिया पिल्लाई से दूसरी शादी की, लेकिन 2005 में दोनों अलग हो गए. 

इसके बाद उनकी जिंदगी में मान्यता दत्त आईं और 2008 में उन्होंने उनसे शादी कर ली. संजय और मान्यता जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स हैं. 
 

PHOTO: Instagram @duttsanjay

  • 5/8

विधु विनोद चोपड़ा ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी रेनू सलूजा से हुई थी, 1983 में उनका तलाक हो गया. उनकी दूसरी पत्नी निर्माता शबनम सुखदेव थीं. दोनों 1989 में तलाक लेकर अलग हो गए थे. दो शादियां टूटने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के साथ घर बसाया. आज कपल हैप्पी लाइफ जी रहा है.

PHOTO: Instagram @vidhuvinodchoprafilms 

  • 6/8

करण सिंह ग्रोवर की मैरिड लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. उनकी पहली शादी टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी, लेकिन कुछ महीनों में उनका रिश्ता टूट गया. दूसरी बार उन्होंने जेनिफर विगेंट को अपनी दुल्हन बनाया, लेकिन करण की दूसरी शादी भी नहीं चली. तीसरी बार करण को बिपाशा बसु से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली. करण-बिपाशा एक बेटी के पेरेंट हैं. 
 

PHOTO: Instagram @iamksgofficial

Advertisement
  • 7/8

कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी, जिनके अचानक निधन ने उन्हें तोड़ दिया था. प्रोतिमा के बाद उन्होंने सुजैन हम्फ्रेस संग घर बसाया, लेकिन उनकी ये शादी नहीं चली. कबीर बेदी ने तीसरी शादी निक्की बेदी से की थी, लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल पाया. अपने 70वें जन्मदिन पर एक्टर ने परवीन दोसांझ से चौथी शादी करके सबको सरप्राइज कर दिया था.

PHOTO: Instagram @ikabirbedi

  • 8/8

नीलिमा आजमी फिल्म स्टार शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां हैं. नीलमा ने भी तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी पंकज कपूर से हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी रचाई, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नहीं चली. नीलमा की तीसरी शादी रजा अली खान से हुई, जो सिर्फ पांच साल चली. आज नीलिमा अपने बच्चों के साथ खुश हैं. 

PHOTO: Instagram @shahidkapoor

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement