Advertisement

बॉलीवुड

दुबई में मस्ती कर रहीं Janhvi Kapoor-Khushi Kapoor, फोटोज हुईं वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/9

जाह्नवी कपूर इन दिनों दुबई में अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में जाह्नवी और खुशी ने रेगिस्तान में फोटोशूट करवाया है. इस वायरल फोटोशूट को खूब पसंद किया जा रहा है. 

  • 2/9

दुबई के रेगिस्तान में जाह्नवी कपूर ATV बाइक्स का मजा लेती हुई नजर आईं. उन्होंने बहन खुशी और एक दोस्त के साथ ATV बाइक की सवारी का मजा लिया.

  • 3/9

फोटोज में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को शॉर्ट्स और ब्राउन ब्रालेट में देखा जा सकता है. दोनों ने अपने सिर पर ब्लैक एंड व्हाइट स्कार्फ बांधे हुए हैं. साथ ही जूते पहने हैं.

Advertisement
  • 4/9

खुशी संग फोटोज शेयर करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'रेगिस्तान में मिठाई.' इस पोस्ट पर जाह्नवी के कथित एक्स-बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने कमेंट किया है. शिखर ने लिखा, 'माशाल्लाह.'

  • 5/9

खुशी कपूर ने ATV बाइक पर बैठे हुए फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'व्रूम व्रूम.' खुशी के पोस्ट पर उनकी बड़ी बहन अनुशूला कपूर ने फायर इमोजी कमेंट की हैं. तो वहीं खुशी की बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप ने कमेंट किया, 'धूम मचाले.' 

  • 6/9

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर एक दूसरे के बेहद करीब हैं. खुशी के बारे में शो Feet Up with the Stars में जाह्नवी कपूर ने बात की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है. लेकिन अगर दोनों एक दूसरे के कपड़े बिना पूछे पहन लेती हैं तो फिर बवाल हो जाता है.'

Advertisement
  • 7/9

कुछ दिनों पहले जाह्नवी कपूर, सारा अली खान के साथ केदारनाथ धाम गए थे. इस दौरान दोनों ने साथ में समय बिताया और भगवान शिव की पूजा भी की. 

  • 8/9

जाह्नवी और सारा दोनों की खूब तारीफ हुई थी और दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. दोनों के संस्कार को यूजर्स ने अच्छा बताया था. इससे पहले जाह्नवी अपने दोस्तों के साथ हाईकिंग पर गई थीं. 

  • 9/9

फोटो सोर्स: जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement