Advertisement

बॉलीवुड

साथ में फिल्म करने जा रहे सैफ अली खान-ऋतिक रोशन, विक्रम-बेताल पर है कहानी

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/9

कोरोना काल में बॉलीवुड ने काफी एक्सपेरिमेंट करना सीख लिया है. फिर चाहे बात कहानी की हो या फिर कलाकारों को कास्ट करने की, हर पहलू के साथ सरप्राइज जुड़ा हुआ है.
 

  • 2/9

अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये दोनों कलाकार हैं- सैफ अली खान और ऋतिक रोशन.

  • 3/9

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक सैफ और ऋतिक विक्रम बेताल वाले कन्सेप्ट पर फिल्म करने जा रहे हैं. 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म विक्रम वेधा की ही ये हिंदी रीमेक बताई जा रही है.
 

Advertisement
  • 4/9

फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे वहीं सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर का.

  • 5/9

अगर ये खबर सही साबित होती है तो फैन्स के लिए ये बड़ी ट्रीट होने जा रही है. बॉलीवुड के दो सबसे बड़े स्टार्स का साथ आना सभी को उत्साहित कर रहा है. इससे पहले भी सैफ-ऋतिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
 

  • 6/9

दोनों ने 18 साल पहले फिल्म 'ना तुम जानो ना मैं में' काम किया था. उस फिल्म में ईशा देओल बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. फिल्म तो कुछ खास नहीं चली थी, लेकिन सैफ-ऋतिक ने काफी प्रभावित किया था.

Advertisement
  • 7/9

ऐसे में विक्रम बेताल पर बन रही कहानी में सैफ-ऋतिक का साथ आना इस प्रोजेक्ट को काफी खास बना रहा है. वैसे सैफ अली खान तो इस समय प्रभास संग भी मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष में काम कर रहे हैं.

  • 8/9

आदिपुरुष में सैफ को लंकेश का रोल दिया गया है. वे अपने उस किरदार के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उनके एक बयान ने लंकेश के इस किरदार को ही विवादों में डाल दिया है.

  • 9/9

सैफ ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कह दिया था- ऐसे राक्षस को प्ले करने में मजा आएगा. हम इस किरदार को थोड़ा मजेदार बनाएंगे, हम समझाने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों रावण ने सीता का अपहरण किया था. हम हर चीज का स्पष्टीकरण देंगे.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement