राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन ने जारी की स्‍वास्‍थ्‍य रिपोर्ट

हाल ही में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की रिपोर्ट ने रिपोर्ट जारी की है, इसमें बताए गए आंकड़े बता रहे हैं खस्‍ताहाल सेहत का हाल.

Advertisement
Health Health

हाल ही में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की रिपोर्ट ने रिपोर्ट जारी की है, इसमें बताए गए आंकड़े बता रहे हैं खस्‍ताहाल सेहत का हाल.

1. देश में 27 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चे आंतों के संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हैं.
2. 24.1 करोड़ (करीब 68 फीसदी) 1 से 14 साल की उम्र के बच्‍चे आंतों में संक्रमण से पीत हैं
3. देश की कुल आबादी में 55 करोड़ लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं.
4. 50 फीसदी कुपोषण लगातार होने वाले डायरिया और आंतों के संक्रमण के कारण होता है.
5. देश में 4.8 करोड़ 5 साल से कम उम्र के बच्‍चे छोटे कद के हैं.
6. 1.87 करोड़ 5 साल से छोटी उम्र के बच्‍चे कमजोर हैं.
7. हर मिनट एक बच्‍चा गंभीर कुपोषण का शिकार हो रहा है.
8. 61 फीसदी पांच साल से कम उम्र के बच्‍चे खून की कमी से जूझ रहे हैं.
9. कुपोषण के शिकार बच्‍चे, दूसरों की तुलना में 20 फीसदी कम कमाई करते हैं.

स्‍त्रोत: सेव द चिल्‍ड्रन
सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement