मैथ्स पेपर के बाद पॉलिटिकल साइंस ने भी छात्रों को उलझाया

मैथ्स पेपर के बाद पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी बना 12वीं छात्रों के लिए उलझन का सबब.

Advertisement
students students

स्नेहा

  • ,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

इस बीच जब 12वीं के मैथ्स पेपर के सवालों से छात्र अभी उभर नहीं पाए थे कि पॉलिटिकल साइंस के सवालों ने उन्हें फिर से दिक्कतों में ला दिया है.

छात्रों का कहना है कि कई सवाल कापी उलझाऊ थे और उनके जवाब लिखने के लिए अधिक समय दिया जाना चाहिए था.

अमूमन प्रश्नपत्र में आसान, सामान्य और कठिन सवाल होते हैं. मगर छात्रों के अनुसार इस बार सीबीएसई बोर्ड के पेपर में सामान्य और कठिन सवालों की भरमार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement