HSSC Constable Recruitment 2021 Cancelled: पेपर लीक के चलते आयोग ने रद्द की परीक्षा

HSSC Haryana Police Constable Exam 2021 Cancelled: शनिवार को परीक्षा का पहला दिन था और उम्मीदवारों ने राज्य के 35 केंद्रों पर दो पालियों में पेपर दिया था. परीक्षा रविवार को भी आयोजित होने वाली थी. आयोग ने फिलहाल परीक्षा स्‍थगित कर दी है और नई डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी.

Advertisement
HSSC Exam Cancelled: HSSC Exam Cancelled:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • परीक्षा 07 अगस्‍त को आयोजित हो चुकी थी
  • आज 08 अगस्‍त को भी परीक्षा होनी थी

HSSC Haryana Police Constable Exam 2021 Cancelled: एग्‍जाम पेपर लीक होने की खबरों के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शनिवार को पुलिस कांस्टेबलों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रद्द कर दी. शनिवार को परीक्षा का पहला दिन था और उम्मीदवारों ने राज्य के 35 केंद्रों पर दो पालियों में पेपर दिया था. परीक्षा रविवार को भी आयोजित होने वाली थी.

Advertisement

एक नोटिस जारी कर HSSC ने कहा, "यह सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जा रहा है कि उपरोक्त परीक्षा जो 07 अगस्‍त 2021 (सुबह और शाम की पाली) को आयोजित की गई थी और 08 अगस्‍त 2021 (सुबह और शाम की पाली) के लिए निर्धारित की गई थी. इसे रद्द किया जाता है. नया कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. छात्रों की असुविधा के लिए खेद है."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट भी किया था. उन्होंने कहा, "यह (विभिन्न भर्तियों का) 28वां पेपर लीक है. 'एक बार फिर पुलिस कांस्टेबल का पेपर लाखों रुपये में बेचा गया. लाखों छात्रों के भविष्य के लिए कौन जिम्मेदार है?" आयोग ने फिलहाल परीक्षा स्‍थगित कर दी है और नई डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement