दिल्लीः शादीशुदा प्रेमिका ने की बेवफाई तो उतार दिया मौत के घाट

एक शादीशुदा युवक और शादीशुदा युवती के बीच काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे. एक दिन युवक अपनी कथित प्रेमिका को ताजमहल घुमाने के बहाने आगरा लेकर जाता है और रास्ते में ही उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर देता है. युवक ने अपनी प्रेमिका की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि अब वह उससे बेवफाई करने लगी थी.

Advertisement
वारदात से पहले दोनों ने कार में शराब पी थी वारदात से पहले दोनों ने कार में शराब पी थी

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

एक शादीशुदा युवक और शादीशुदा युवती के बीच काफी लंबे समय से अवैध संबंध थे. एक दिन युवक अपनी कथित प्रेमिका को ताजमहल घुमाने के बहाने आगरा लेकर जाता है और रास्ते में ही उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर देता है. युवक ने अपनी प्रेमिका की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि अब वह उससे बेवफाई करने लगी थी.

मृतका का नाम ममता था और वह दिल्ली के छतरपुर इलाके की रहने वाली थी, जबकि आरोपी धर्मेंद्र सिरोही छतरपुर में ही एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है. पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र और ममता 13 साल से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मिलना-जुलना नहीं छोड़ा.

Advertisement

प्रेमिका करने लगी थी बेवफाई
धर्मेंद्र की मानें तो वह ममता से बहुत प्यार करता था लेकिन कुछ समय से वह उससे बेवफाई कर रही थी. उसने ममता को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. नफरत की आग में जल रहे धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी से ममता को बाहर निकाल फेंकने का फैसला कर लिया.

घुमाने के बहाने से दी मौत
धर्मेंद्र ने ममता को ताजमहल घुमाने की बात कही और दोनों कार से ताजमहल की ओर रवाना हो गए. सिकंदराबाद पहुंचने के बाद दोनों ने शराब पी और फिर आगबबूला धर्मेंद्र ने चाकुओं से गोदकर ममता की हत्या कर दी और उसकी लाश को पास ही स्थित एक नाले में फेंककर वहां से फरार हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस
कई दिनों तक जब ममता घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने पुलिस में ममता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम को इसकी भनक लग गई और छानबीन के दौरान पुलिस ने धर्मेंद्र को धर दबोचा. पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement

परिजनों को थी अवैध संबंधों की जानकारी
गौरतलब है कि दोनों परिवारों को धर्मेंद्र और ममता के बीच अवैध संबंधों की जानकारी थी. दोनों के बच्चे भी हैं. परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से मिलना नहीं छोड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement