नई नवेली दुल्हन के प्राइवेट पार्ट पर पति ने डाला तेजाब

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दानव ने अपनी नई-नवेली पत्नी के निजी अंग पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. आरोप है कि ससुराल से मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने के कारण पति नाराज था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
 दहेज नहीं मिलने के कारण नाराज था पति दहेज नहीं मिलने के कारण नाराज था पति

मुकेश कुमार / IANS

  • पटना,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दानव ने अपनी नई-नवेली पत्नी के निजी अंग पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. आरोप है कि ससुराल से मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने के कारण पति नाराज था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बनकटवा मुहल्ला निवासी ललन गोंड अपनी पत्नी चांदनी को गौना कराकर तीन दिन पहले अपने घर लाया था. उसे शिकायत थी कि ससुराल से मन मुताबिक दहेज नहीं मिला. इसके कारण मंगलवार को चांदनी से वह झगड़ा करने लगा. झगड़े ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और चांदनी को पीट दिया.

थाना प्रभारी मोहम्मद अयूब ने बताया कि इतने के बाद भी ललन का गुस्सा शांत नहीं हुआ. ललन तेजाब लेकर आया और पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया. नाजुक अंगों पर तेजाब पड़ते ही चांदनी दर्द के मारे चीखने लगी. ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से झुलस चुकी चांदनी को बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में चांदनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चांदनी के पिता बिशम्भर पंडित के लिखित बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी बगहा नगर थाने में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी ललन को गिरतार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. ससुराल के अन्य लोगों के भूमिका की भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement