सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन क्या आया कि बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन पर शिकंजा कसता जा रहा है. शुक्रवार को रकुल ने एनसीबी के सवालों का जवाब देते हुए माना कि रिया से उसकी ड्रग्स चैट हुई थी. तो करिश्मा ने कहा कि ड्रग्स चैट वाले ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थीं. अब शनिवार को दीपिका से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ करने वाले हैं.
दीपिका पादुकोण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पेशी की घड़ी पास आ रही है. बस एक रात का फासला है. बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को शनिवार की सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने पेश होना है. सवालों की बौछार का सामना करना होगा.
दीपिका से पूछताछ के लिए एनसीबी की सवालों की लिस्ट तैयार है. सवाल उस ड्रग्स चैट से शुरू तो होगा, लेकिन कहां खत्म होगा कोई नहीं जानता. एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका से ये सवाल पूछे जा सकते हैं-
दीपिका गुरुवार रात गोवा से मुंबई लौटीं. उनके पति रणवीर सिंह उनके साथ थे. दोनों के चेहरे बता रहे थे कि मुसीबत बड़ी है. और इससे पार पाना आसान नहीं होगा. खबरें तो ये भी आई कि रणवीर सिंह ने भी साथ आने की अर्जी दी है. लेकिन एनसीबी सूत्रों ने आजतक को बताया कि ऐसी कोई गुजारिश नहीं की गई और अगर की भी जाती तो इसे मंजूरी नहीं मिलती.
दीपिका की परेशानी उसी दिन बढ़ गई थी, जब उसकी ड्रग्स चैट सामने आई थी. 28 अक्टूबर 2017 की इस चैट में वो क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही थी. इस बातचीत में ड्रग्स का भी जिक्र आया था. दीपिका हैश की मांग कर रही थी. माल के बारे में पूछ रही थी.
दीपिका के ड्रग्स कनेक्शन की पोल सुशांत मामले में जांच के दौरान खुली. रिया और क्वान कंपनी की एक और मैनेजर जया साहा की चैट सामने आने से क्वान कंपनी घिर गई. एनसीबी ने रिया पर शिकंजा कसा तो जया साहा बेनकाब हो गई. और जया साहा से पूछताछ में करिश्मा भी बेपर्दा हो गई. करिश्मा के फोन खंगाला गया को दीपिका की तीन साल पुरानी ड्रग्स वाली चैट सामने आ गई.
शुक्रवार को एनसीबी ने रकुल के साथ-साथ करिश्मा से भी पूछताछ की. जाहिर है करिश्मा से सवाल दीपिका से चैट को लेकर हुए होंगे. अब सवाल उठता है कि करिश्मा ने क्या-क्या बताया. करिश्मा के जवाब से दीपिका की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. संभव है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यही रणनीति हो कि दीपिका की पेशी से पहले करिश्मा से पूछताछ हो जाए. जानकारी यह भी है कि आज फिर से करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है जहां उनका सामना दीपिका से कराया जाएगा.
इस चर्चित ड्रग्स मामले में NCB ने दो FIR दर्ज की हैं. FIR संख्या 15/20 में दीपिका, रकुलप्रीत और सिमोन को नामजद कर लिखी गई है. इसी FIR में क्वान की मैनेजरों के भी शामिल किए गए हैं. अब शनिवार की सुबह 11 बजे का इंताजर है. जब दीपिका की गाड़ी मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गेस्ट हाउस तक पहुंचेगी.और फिर उनका एनसीबी के सवालों से सामना होगा.
दिव्येश सिंह