मुंबई में एक 19 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप किया गया है. वो लड़की अपने जीजा के साथ नौकरी की तलाश में कोलकाता से मुंबई आई थी. लेकिन मुंबई में उसके जीजा ने ही उसे धोखा दिया और उसके साथ जबरदस्ती की. कुछ और लोगों ने भी उस पीड़िता का रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी जीजा नौकरी का झांसा देकर अपनी साली को मुंबई लाया था. वहां पर वो उसके साथ एक किराये के रूम में रुका था. उस कमरे को उसने कुछ भिखारियों को पहले से रेंट पर दे रखा था. बताया जा रहा है कि पहले जीजा ने साली के साथ बदसलूकी की, उसके बाद उन भिखारियों ने भी उसका रेप किया. इस घटना के बारे में पीड़ित ने पहले किसी को नहीं बताया था. उसे डर था कि वो मुंबई में नई है और किसी और को जानती भी नहीं. लेकिन जब वो प्रेगनेंट हो गई और घरवालों ने सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया, तब पूरी घटना की जानकारी सभी को दी गई. उसके बाद ही पुलिस एक्शन में आई और जीजा के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक और आरोपी शामिल है, लेकिन वो मौका देखकर पश्चिम बंगाल के लिए निकल लिया. उसकी तलाश अभी जारी है और पूरी कोशिश की जा रही है कि उसे समय रहते पकड़ लिया जाए. अभी के लिए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा चुका है और उनकी पुलिस कस्टडी भी मिल गई है.
देव कोटक की रिपोर्ट
aajtak.in