पत्नी को लेने गया था ससुराल, उसने आने से मना किया तो कर दिया फायर, सास के सिर में लगे छर्रे

युवक ने सास और पत्नी पर गोली चला दी. पत्नी तो बच गई लेकिन सास के सिर में छर्रे लग गए. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और तेजधार चाकू मिला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
घटना की जानकारी देती महिला. घटना की जानकारी देती महिला.

aajtak.in

  • झुंझुनू,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

Rajasthan News: झुंझुनू में एक युवक ने पत्नी और सास पर गोली चला दी. पत्नी तो बच गई लेकिन सास के सिर में छर्रे लग गए. घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया था. गंभीर रूप से घायल सास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जब आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से पांच जिंदा कारतूस और चाकू भी मिला. पुलिस का कहना है कि आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने के मूड से आया था. लेकिन वह ऐसा कुछ कर पाता उसके पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement

बिसाऊ थाना के पातुसरी गांव के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी से काफी समय से अनबन चल रही थी, इसलिए पत्नी झुंझुनू स्थित अपने मायके में रह रही थी.

बीते शनिवार को अनिल अपनी पत्नी को लेने धूनरी थाना इलाके के जीत की ढाणी स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था. यहां आकर उसने पत्नी को अपने साथ चलने के लिए बोला. तो उसकी पत्नी और सास से बहस होने लगी.

बहस के दौरान गुस्सा आने पर अनिल ने पिस्टल निकालते हुए सास सुभीता और पत्नी पर गोली चला दी. पत्नी तो फायर से बच गई. लेकिन सास को सिर में छर्रे लग गए. खून से लथपथ सास वहीं जमीन पर गिर गई.

अनिल फिर से फायर कर पाता, उसके पहले ही परिवार के दूसरे लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. घायल पर सुभीता को इलाज के लिए बीडीके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. 

Advertisement

5 जिंदा कारतूस, देशी कट्टा और पिस्टल बरामद

थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी अनिल के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ है. उससे पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल और देशी कट्टा कहां से उसके पास आया.

(रिपोर्ट-नैना शेखावत)

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement