Khan Sir ने किस लड़की से शादी की, कहां की सबको बताएं... BJP विधायक की मांग

Khan Sir Wife: विधायक ने खान सर पर शिक्षा के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'खान सर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस लड़की से शादी की, शादी कहां और कैसे हुई. अगर वे अपनी पत्नी को अधिकार नहीं दे पा रहे हैं, तो छात्रों को क्या शिक्षा देंगे?'

Advertisement
खान सर और पत्नी AS खान खान सर और पत्नी AS खान

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:04 AM IST

पटना के फेमस शिक्षक Khan Sir की शादी के बाद हुए रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खान सर को बताना चाहिए कि उन्होंने किस लड़की से शादी की है, कहां, कैसे शादी की है. सबको ये जानने का हक़ है. 

Advertisement

भाजपा विधायक ने रिसेप्शन कार्यक्रम में खान सर की पत्नी की ओर से घूंघट में रहने को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पत्नी का घूंघट में रहना ‘इस्लामिक सोच’ को दिखाता है.

विधायक ने खान सर पर शिक्षा के नाम पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'खान सर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस लड़की से शादी की, शादी कहां और कैसे हुई. अगर वे अपनी पत्नी को अधिकार नहीं दे पा रहे हैं, तो छात्रों को क्या शिक्षा देंगे?'

बता दें कि खान सर ने सोमवार, 2 जून को अपनी शादी के बाद भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. यह कार्यक्रम पटना के एक लग्ज़री होटल में आयोजित किया गया, जिसमें राज्य और देश भर की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.

Advertisement

कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं
इस खास मौके पर खान सर को बधाई देने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां उपस्थित रहीं. समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बना दिया.

रिसेप्शन में अलख पांडे और नीतू मैम भी शामिल
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे और नीतू मैम भी विशेष रूप से शामिल हुए. इस समारोह में खान सर ने केवल अपने करीबी और विशेष रूप से आमंत्रित लोगों को ही बुलाया था, जिससे कार्यक्रम एक पारिवारिक और आत्मीय माहौल में सम्पन्न हुआ.
रिसेप्शन को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे. उन्होंने अपनी soulful गायकी से माहौल को संगीतमय बना दिया और मेहमानों का दिल जीत लिया. उनकी प्रस्तुति ने पार्टी में चार चांद लगा दिए.

इस रिसेप्शन पार्टी के जरिए पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आए. समारोह में मंच पर खुद खान सर अपनी पत्नी के साथ मेहमानों का अभिवादन करते नजर आए. उनके साथ उनके माता-पिता भी मंच पर मौजूद थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement