बैंक मैनेजर पत्नी ने नौकरानी के लिए करा दी पति की दूसरी शादी, नई नवेली दुल्हन के दिल्ली पहुंचते ही घर में मचा हंगामा

दिल्ली में बैंक मैनेजर पत्नी ने नौकरानी के लिए पति की दूसरी शादी करा दी. जब नई दुल्हन बिहार से दिल्ली आई तो पहली पत्नी को देखकर चौंक गई. उसके बाद पहली पत्नी और पति ने नई दुल्हन के साथ गाली गलौज और मारपीट भी की. पति ने उससे कहा कि तुम्हारे साथ शादी ही इसलिए की है ताकि तुम घर में नौकरानी की तरह काम करती रहो.

Advertisement
घर में नौकरानी के लिए पत्नी ने कराई पति की दूसरी शादी घर में नौकरानी के लिए पत्नी ने कराई पति की दूसरी शादी

निभाष मोदी

  • भागलपुर,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

बिहार के रहने वाले दंपति को दिल्ली के घर में काम करने के लिए परमानेंट नौकरानी चाहिए थी. इसलिए पत्नी ने अपने ही पति की दूसरी लड़की से शादी करा दी और चार दिन बाद ही उसके साथ पति ने मारपीट शुरू कर दी. जब उसने पहली पत्नी के साथ पति को देखा तो उसके बारे में पूछा. इसके बाद पति ने बताया कि यह मेरी पहली पत्नी है और फिर पूरे मामले का खुलासा हुआ.  

Advertisement

शादी के 20 दिन बाद दूसरी पत्नी दिल्ली से वापस भागलपुर पहुंची और उसने मंगलवार को महिला थाना में लिखित शिकायत कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि मेरे साथ धोखेबाजी से शादी की गई. मेरे पिता रिक्शा चला कर घर चलाते हैं. गरीब घर की लड़की को देख उन्होंने हमसे शादी की. दिल्ली जाने के बाद उसने कहा कि मैंने घर में नौकरानी बनाने के लिए तुमसे शादी की. 

शादी के बाद हुआ दूसरे से प्यार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, पुलिस को उलझाने के लिए काटा प्राइवेट पार्ट

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सेनो गांव के रहने वाले संजय रविदास की बेटी काजल की हिंदू रीति रिवाज के साथ मुंगेर के खड़गपुर के रहने वाले हीरालाल दास से बीती दो मई को शादी हुई थी. चार मई को काजल और हीरालाल दिल्ली चले आए. एक-दो दिन तक तो सब ठीक रहा. उसके बाद पहली पत्नी संगीता देवी के साथ हीरालाल दास उठना-बैठना करने लगा. 

Advertisement

Boyfriend के पास भाग गई थी पत्नी, इधर पति ने भी चुपके से रचा ली दूसरी शादी, अब लौटी तो मांग रही भरण-पोषण

नई दुल्हन के साथ हुई मारपीट 

जब दूसरी पत्नी काजल ने उससे पूछा तो हीरालाल ने कहा कि यह मेरी पत्नी है. तुम इसकी सौतन हो. तुमसे नौकरानी के लिए हमने शादी की है. रहना है तो रहो नहीं तो चली जाओ. इसके बाद जब दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. उसके बाद वहां से भगा दिया गया. जिसके बाद काजल दिल्ली से भागलपुर पहुंची और यहां  महिला थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.  

दहेज में बाइक और कैश की डिमांड नहीं हुई पूरी, तो शातिर पति ने चुपके से पत्नी के नाम लिया लोन

पीड़िता ने पति के बारे में क्या बताया? 

पीड़िता काजल ने बताया कि शादी के बाद वो मुझे दिल्ली लेकर गए. जहां पर उनकी पहली पत्नी थी, जोकि एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. मेरी सौतन संगीता का कहना था कि हमने पति से तुम्हारी शादी इसलिए करवाई है ताकि तुम नौकरानी बनकर रहो. वरना यहां से चली जाओ. विरोध करोगी तो यही मार देंगे. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement