Boyfriend के पास भाग गई थी पत्नी, इधर पति ने भी चुपके से रचा ली दूसरी शादी, अब लौटी तो मांग रही भरण-पोषण

Bihar News: प्यार का खुमार महिला पर इस कदर चढ़ा कि वह अपने बच्चों का प्यार भी भूल गई. प्रेमी के कहने पर वह उसके उत्तर प्रदेश स्थित घर जा पहुंची गई. इधर, महिला के पति ने पहली पत्नी से तलाक लिया नहीं और चुपके से दूसरी महिला से शादी रचा ली. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुजीत कुमार

  • भागलपुर ,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

मोबाइल फोन गेम की गिरफ्त में फंसकर सिर्फ बच्चे ही गलतियां नहीं करते, बल्कि अब बड़े भी इसका शिकार हो रहे हैं. बिहार से सामने आए एक मामले में दो बच्चे की मां को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान गेम पार्टनर से प्यार हो गया तो पति को छोड़कर चली गई. इधर पति ने भी बिन तलाक लिए चुपके से दूसरी शादी कर ली. अब प्रेमी के पास से लौटी पत्नी भरण-पोषण का खर्च मांग रही है. 

Advertisement

बिहार के भागलपुर से यह मामला सामने आया है. जिले के नवगछिया इलाके में दो बच्चो की मां को ऑनलाइन लूडो गेम खेलते खेलते एक युवक से प्यार हो गया और वह पति को छोड़ अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. 

प्यार का खुमार महिला पर इस कदर चढ़ा कि वह अपने बच्चों का प्यार भी भूल गई. प्रेमी के कहने पर वह उसके उत्तर प्रदेश स्थित घर जा पहुंची गई. इधर, महिला के पति ने पहली पत्नी से तलाक लिया नहीं और चुपके से दूसरी महिला से शादी रचा ली. 

जब पहली पत्नी को पति की दूसरी शादी की बात पता चली तो वो सीधे प्रेमी को छोड़ ससुराल पहुंच गई और भरण-पोषण खर्च की मांग करने लगी. 

'मुझे बहुत परेशान करती थीं सास और ननद'

इस मामले में पत्नी पूजा कुमारी का कहना है, ''मेरी शादी साल 2017-2018 में बलहा निवासी गौतम कुमार से हुई थी. इनकी मां-बहन और भाभी कोई मुझे देखना नहीं चाहते थीं. मुझे बहुत परेशान करती थीं. मेरी गलती इतनी है कि ऑनलाइन लूडो खेलते हुए मैं अपने प्रेमी के पास भाग गई थे. लड़का यूपी का था जिसका नाम विनोद है. मेरे से अब बिना तलाक लिए गौतम कुमार ने दूसरी शादी कर ली है. अब मेरी यही मांग है कि अगर पति ने चुपके से शादी कर ली तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. मुझे रखना चाहे तो रखे, नहीं तो बच्चा सहित मेरा भरण पोषण का खर्च उठाए, क्योंकि मैं तरह-तरह की बीमारियों से पीड़ित हूं जिससे कि मैं अपना भरण पोषण कर सकूं.''

'मैं अब उसे साथ नहीं रख पाऊंगा' 

Advertisement

वहीं, पति गौतम कुमार ने अपनी पहली पत्नी को अब साथ रखने से इनकार करते हुए कहा, ''मेरी शादी पूजा कुमारी से 2017 में हुई थी और साल 2022 में ये मेरी बिना मौजूदगी के घर से भाग गई. जानकारी मिलने पर मैं खोजबीन करने के लिए सूरत भी गया. जब नहीं मिली तो हैदराबाद मजदूरी करने चला गया. 2 महीने के बाद पत्नी अपने मायके लौटी थी. तब उसके परिजनों ने कॉल कर मुझे बोला कि इससे गलती हो गई है. यह सुनकर मैंने अपनी पत्नी को माफ कर दिया. लेकिन मुझे पता चला कि पूजा अपने ऑनलाइन गेम फ्रेंड के साथ यूपी में रहकर आई है तो मैंने अब इसी माह को 17 तारीख को दूसरी शादी कर ली. अब मैं पूजा कुमारी को अपने पास नहीं रख पाऊंगा.''
 
बहरहाल, पति-पत्नी का यह अजीबो- गरीब मामला जब सबके सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. अब गांव के लोग अपने स्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement