देश में पशुपालन आय की सबसे बेहतरीन स्रोत के तौर पर उभर कर सामने आया है. ज्यादा से ज्यादा किसान इस व्यवसाय की तरफ रुख करें, इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाती है. झारखंड सरकार भी अपने राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दुधारू गाय खरीदने पर बंपर सब्सिडी देती है.
दुधारू गाय खरीदने पर सिर्फ 10 प्रतिशत का खर्च
झारखंड में किसान सिर्फ 10 फीसदी राशि खर्च कर दुधारू गाय खरीद सकते हैं. किसानों को ये लाभ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत पशुपालक महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 90 फीसदी सब्सिडी पर गाय दी जाती है. वहीं, वहीं, अन्य सभी वर्ग के लोगों को 75 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.
कहां करें आवेदन
झारखंड सरकार इस योजना का लाभ सभी जिलों के किसानों को दे रही है. सरकार का मानना है इससे गोबर का उत्पादन अधिक होगा तो प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा. इच्छुक किसान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान गव्य विकास अधिकारी के कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन करने की क्या है योग्यता
पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. पशुपालक या किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास पशुपालन से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं जैसे जगह और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश ऐसी ही योजना के माध्यम से किसानों को लाभ
झारखंड की ही तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी राज्य के बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोगों को पशुपालन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस समाज के परिवारों को दो पशु भैंस या गाय मुफ्त देती है. इसके अलावा इन पशुओं के चारे से लेकर उनपर होने वाले सभी खर्च की 90 प्रतिशत राशि भी सरकार देती है.