scorecardresearch
 

आम की इस प्रजाति की खेती करने वाले किसानों को हो रहा बंपर मुनाफा, जानें वजह

यकुति आम का पेड़ पांच साल बाद फल देने लगता है. इसके पेड़ से लगातार आप कई सालों तक फल ले सकते हैं. इसके एक पेड़ को लगाने में तकरीबन 5 हजार रुपये तक का खर्च आता है. सीजन बीतने तक किसान आम की इस प्रजाति से लाखों का मुनाफा कमा ले जाता है.

Advertisement
X
Mango farming
Mango farming

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिले में उगाए जाने वाले यकुति आम की खेती के लिए देश-विदेश में मशहूर है. यह आम इन दिनों बेहद डिमांड में है. आम की इस प्रजाति की खेती करने वाले किसान एक सीजन में 15 से 20 लाख रुपये तक का अनुमानित मुनाफा कमा रहे हैं.

5 साल में फल देने लगता है यकुति आम का पेड़

यकुति आम का पेड़ पांच साल बाद फल देने लगता है. इसके पेड़ से लगातार आप कई सालों तक फल ले सकते हैं. इसके एक पेड़ को लगाने में तकरीबन 5 हजार रुपये तक का खर्च आता है. इसका एक किलो आम बाजार में 150-200 रुपये किलो में बिकता है. सीजन बीतने तक किसान आम की इस प्रजाति से लाखों का मुनाफा कमा ले जाता है.

लाखों मीट्रिक टन में हुआ आम का पैदावार

बाराबंकी में उगाए आम्रपाली, लंगड़ा और दशहरी आम भी बेहद स्वादिष्ट होते हैं. बता दें कि  जिले में इस बार आम की अच्छी पैदावार हुई है. आम का उत्पादन तकरीबन लाखों मीट्रिक टन में हुआ है.  लखनऊ, गोंडा, बहराइच, फैजाबाद, गोरखपुर जैसे मंडियों में यहां से आम भेजा जा रहा है. हर रोज़ 15-20 ट्रक आमों की बिक्री हो रही है.

Advertisement

क्या कहते हैं बगीचे के मालिक

बाराबंकी में आम की बागबानी और देख रेख करने वाले किसान शाकेब और अकबर कहते हैं, 'हम 20 साल से आम के बाग का काम कर रहे हैं. इस बार 40 बीघे की बाग को हमने 12 लाख रुपये मे खरीदा है. फसल भी अच्छी हुई. सब ठीक रहा तो 10-15 लाख रुपये का मुनाफा आसानी से एक सीजन में हो जाएगा. हम लोग लागत से तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमा लेंगे.

क्या कहते है अधिकारी?

बाराबंकी के ज़िला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां लगभग 12 हजार हेक्टेयर ज़मीन में आम के बाग लगे है. इसमें बड़े काश्तकारों में किदवाई परिवार का बहुत योगदान है. आम के बाग में 5 साल की मेहनत कर आप 50 साल तक लाभ कमा सकते हैं. यकुति आम बाजार में अच्छी कीमत पर बिकती है. इस सीजन 2 लाख मेट्रिक टन से ज़्यादा आम होने की संभावना है. इससे किसानों को बढ़िया मुनाफा होने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement