देश के कुछ राज्यों में मौसम ने बारिश के साथ करवट ली है. मौसम विभाग की मानें तो 22-23 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. भारी बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए परेशानी ला सकती है. भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य में बरसेंगे बादल.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज यानी 22 फरवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी के साथ, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
इन राज्यों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग की मानें तो अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी से एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में दिखेगा. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 27 फरवरी का तक जारी रहेगा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में 23 फरवरी तक ओलावृष्टि और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. गंगीय पश्चिमी बंगाल में आज ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बर्फबारी की गतिविधियां जारी रहेंगी.