पंजाब सरकार ने अपने यहां के गन्ना किसानों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य में किसानों से गन्ना 360 रुपये की जगह 380 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा. सीएम भगवंत मान ने ये फैसला सुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के मीटिंग में लिया.
पहले के मुकाबले उत्तर भारत के राज्यों में गन्ने का रकबा घटा है. विशेषज्ञ कहते हैं कि समय पर गन्ने का मूल्य ना मिलने की वजह से बड़ी संख्या में किसानों ने इसकी खेती से किनारा किया था. यूपी, पंजाब समेत, उत्तर भारत के तकरीबन सभी राज्यों की यही स्थिति है.
While presiding over a meeting of Sugarcane control Board, CM @BhagwantMann said that the state govt has decided to increase price of sugarcane to ₹380 per quintal from ₹360 p.q. He said farmers will get additional ₹20 per quintal under SAP of sugarcane as compared to last yr. pic.twitter.com/qw6u39GDXy
— CMO Punjab (@CMOPb) October 11, 2022
पंजाब विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पारित
बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र के आखिरी दिन AAP सरकार का विश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया था. उस वक्त भगवंत मान सरकार के पक्ष में कुल 93 मत पड़े थे. बसपा के सदस्य ने प्रस्ताव का विरोध नहीं किया. इसके बाद सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.