scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana किसानों के लिए नया साल ला रहा खुशखबरी, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आ चुकी है. इसी तरह की एक योजना का पीएम किसान योजना है. पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलता है.

Advertisement
X
PM Modi
PM Modi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक जनवरी को आएगी दसवीं किस्त
  • लोगों को भेजे गए पीएम किसान वाले SMS

PM Kisan Yojana Latest Updates: केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आ चुकी है. इसी तरह की एक योजना का पीएम किसान योजना है. पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से फायदा मिलता है. सरकार किसानों को साल में कुल छह हजार रुपये देती है, जिसे तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है.

अब तक सरकार ने कुल नौ किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की हैं. दसवीं किस्त को लेकर किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसको लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली दसवीं किस्त की तारीख भी सामने आई है. नए साल के मौके पर किसानों को खुशखबरी मिलने (Good News for Farmers) जा रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनवरी, 2022 को किसानों के खातों में पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.

PM Kisan Yojana का भेजा गया मैसेज 
पीएम किसान की 10वीं किस्त के बारे में किसानों को SMS भी भेजा गया है. जो मैसेज भेजा गया है उसमें लिखा है, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत अगली किश्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं. आपका, नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री.''

Advertisement

ई-केवाईसी करवाना है जरूरी
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी करवाने के लिए लोगों को पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. यहां आपको आधार नंबर और इमेज कोड दिखाई देगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर लिंक करना है, जिसके लिए ओटीपी आएगा. यदि आपने पूछी गई सभी जानकारी सही दी है तो फिर आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement