scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 11वीं किस्त, लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 31 मई को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में  21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि ट्रांसफर कर दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi 11th installment released
PM Kisan Samman Nidhi 11th installment released
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई राशि
  • योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी

PM kisan Samman Nidhi 11th installment: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके इसके लिए समय-समय पर कई योजनाएं लॉन्च की जाती रही हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. फिलहाल, किसानों के खाते में 11वीं किस्त भेज दी गई है.

ट्रांसफर कर दी गई 11वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 31 मई को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में  21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि ट्रांसफर कर दी है. इस धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की.

तीन किस्तों में भेजी जाती है राशि

 बता दें कि पीएम किसान योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त सरकार दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर करती है. इस किस्त के साथ ही केंद्र सरकार अब तक सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर कर चुकी है. पीएम किसान स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच जारी की गई थी.

Advertisement

ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है. केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है. अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. 

पीएम किसान में लाभार्थी की स्थिति देखने का यह है प्रोसेस

स्टेप 1. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं

स्टेप 2. 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें

स्टेप 4. 'Get Data' पर क्लिक करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा

Advertisement
Advertisement