PM Kisan Samman Nidhi, Agriculture News: भारत कृषि प्रधान देश हैं. यहां के तकरीबन 55 से 60 प्रतिशत किसान कृषि क्षेत्र पर निर्भर है. ये किसान आर्थिक रुप से मजबूत हो सके, इसके लिए कई तरह की योजनाएं भी लॉन्च की जाती रही हैं. पीएम किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार भेजी जाती है.
अब घर बैठे पाएं किसान सम्मान निधि
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष हर चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. फिलहाल, 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भेजी जा चुकी है. अब इस योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, डाकघर एक खास अभियान शुरू करने जा रहा है जिसका नाम आपका बैंक आपके द्वार है. इस अभियान के तहत आप घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि पा सकेंगे. इस बात की जानकारी खुद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ट्वीट कर दी है.
बढ़ी ई-केवाईसी की डेट
किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. अब सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. इस तारीख से पहले ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त से वंचित रह सकते है.
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.