scorecardresearch
 

Success Story: परंपरागत खेती छोड़कर किसान ने शुरू की एप्पल बेर की खेती, अब लाखों में कमाई

हरियाणा के एक किसान ने पारंपरिक खेती में लगातार हो रहे नुकसान से उबरने के लिए सेब और बेर की खेती शुरू की. इससे आज वह सालाना 5 लाख रुपये कमा रहे हैं. उनके खेतों में लगे सेब और बेर इतने मीठे हैं कि कंपनियां खड़ी फसल ही खरीदने को तैयार रहती हैं.

Advertisement
X

आज के समय में किसान कृषि जगत में नए-नए तकनीक अपनाकर खेती में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हरियाणा के एक किसान ने कर दिखाया है. उन्होंने पंरपरागत खेती छोड़कर एप्पल बेर की खेती शुरू की. इससे आज वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

दरअसल, हरियाणा के चरखी दादरी जिले के हड़ोदा निवासी रविंद्र चहर पेशे से एक किसान हैं. वह पहले परंपरागत खेती के तहत गेहूं और सरसों को उगाते थे. लेकिन एक बार प्राकृतिक आपदा ने ऐसी दस्तक दी कि खेत में उगी पूरी फसल बर्बाद हो गई. इस घटना ने बाद उन्होंने उन्नत खेती करने का निर्णय लिया. फिर उन्होंने फलों की खेती की तरफ रूख किया. जिसमें उन्होंने एप्पल बेर सहित कई किस्मों के पेड़ लगाएं. जिससे वह लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

पारंपरिक खेती में लगातार हो रहा था नुकसान

किसान रविंद्र चहर ने बताया कि पारंपरिक खेती में लगातार हो रहे नुकसान से उबरने के लिए चार साल पहले उन्होंने एप्पल बेर की खेती शुरू की थी. जिसके लिए उन्होंने काफी जानकारी इकट्ठा की और अलग-अलग जगहों से उन्नत किस्म के पौधे खरीदकर लाए थे. अबतक कई बार कृषि व बागवानी विभाग की टीम उनके खेतों का निरीक्षण कर चुकी है.

Advertisement

40 हजार खर्च कर 5 लाख की कमाई

आज वह ढाई एकड़ में एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं. इसमें उन्हें प्रत्येक वर्ष 30 से 40 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जिससे उन्हें प्रतिवर्ष करीब 4 से 5 लाख रुपये की कमाई होती है. उनकी इस सफलता को देखते हुए जिले के उद्यान अधिकारी डा. अरूण कुमार दूसरे किसानों को भी इसकी खेती करने की प्रेरणा दे रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement