उत्तर प्रदेश के किसानों को एक बड़ा तोहफा मिला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि बिजली बिल बकाया होने पर किसानों के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे. ऐसे करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ये बात किसानों के ट्यूबवैल पर बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने पर कही.
पॉवर कार्पोरेशन को आदेश जारी
विद्युत विभाग पर आरोप लगा था कि किसानों को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काटा जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है. बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. इस संबंध में पॉवर कार्पोरेशन को आदेश भी जारी कर दिया गया है.
अन्नदाता किसानों का हित संरक्षण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 10, 2023
बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।
इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं।
पहले भी दे चुके हैं ऐसा आदेश
इससे पहले भी जब खरीफ फसलों की सीजन के दौरान कम बारिश हुई थी तब भी सीएम योगी ने किसी का भी ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं काटने का निर्देश दिया था. इन जिलों में लगान स्थगित करने का भी आदेश दिया था. सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया था.
बिजली विभाग को आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश
अब फिर से कनेक्शन काटे जाने पर सीएम योगी नाराजगी जताई है. बिजली विभाग को भी बिजली की आपूर्ति बढ़ाने का आदेश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों के सामने सिंचाई को लेकर कोई समस्या न आए. ट्यूबवेल की तकनीकी खराबी को हर हाल में 24 से 36 घंटे के अंदर सही कराने का निर्देश भी दिया है.