केंद्र और अलग-अलग राज्यों की सरकारें कृषि के विकास और किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए एक और नई योजना लेकर आ गई है. इसके तहत सरकार ने पॉलीहाउस और शेड नेट की व्यवस्था मुहैया कराने का फैसला लिया है.
दरअसल, सरकार पॉलीहाउस और शेड नेट के जरिए खेती करने पर किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है. सरकार के इस फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बिहार कृषि विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना की जानकारी शेयर की है.
कितनी सब्सिडी?
कृषि विभाग की पोस्ट के मुताबिक, पॉलीहाउस और शेड नेट की सहायता से खेती करने पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसमें किसानों को प्रति वर्ग मीटर की इकाई लगाने के लिए 935 रुपये की लागत में से 50 प्रतिशत यानी 467 रुपये दिए जाएंगे तथा शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये में से 50 प्रतिशत यानी 355 रुपये दिए जाएंगे.
पॉलीहाउस और शेड नेट की सहायता से खेती करने के फायदे
कैसे करें आवेदन?