राजद विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जहां पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र मनेर के एक स्थानीय पंचायत सचिव को एक काम के लिए फोन करते हैं. लेकिन पंचायत सचिव ने विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद विधायक की पंचायत सचिव के साथ बहस हो गई.
बहस के दौरान विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव को जूता से मारने की धमकी भी दी. हालांकि, यह आवाज विधायक की है या नहीं इसकी पुष्टि आजतक नहीं करता है. फिलहाल राजद विधायक और पंचायत सचिव के बीच बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार के अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, नोएडा STF ने 50 हजार के इनामी डब्लू यादव को किया ढेर
विधायक भाई वीरेंद्र ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए किया था फोन
विधायक भाई वीरेंद्र ने सचिव के पास अपने विधानसभा के किसी परिवार के सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए फोन किया था. हालांकि, जब सचिव ने फोन उठाया तो विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया. इस पर विधायक ने कहा कि तुम मुझे नहीं पहचानते हो, मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है.
इस पर सचिव कहते हैं कि मुझे नहीं पता था. विधायक जी आप बताइए क्या काम है. इस पर विधायक कहते हैं कि एक आवेदन गया है और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दो. हालांकि, इस दौरान फिर विधायक ने सचिव को हड़काया. इस पर सचिव ने कहा कि आप सही से बात करिए. अगर आप सही से बात नहीं करेंगे तो हम भी ऐसे ही बात करेंगे. फिर आपको जो करना होगा कर लीजिएगा.