हिजाब के खिलाफ़ महिलाओं का एक धड़ा, सरकार औऱ ईरान की मॉरल पुलिसिंह से भिड़ रहा है और इसकी शुरुआत ईरान में 16 सितंबर को एक 22 साल की लड़की महसा आमीनी की मौत से हुई है. ईरान की हिजाब पुलिस की कस्टडी में 22 साल की महसा अमीनी के सिर में गहरी चोट लगी. उनके कान से खून बहने लगा. अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. लोग हैरान है कि ये कैसे हो सकता है. आखिर ईरान में पुलिस की कस्टडी में इतने हार्ट फेल क्यों होते हैं?
A section of women is fighting the government and Iran's Moral Police against the hijab. As a 22-year-old girl was beaten and died afterward by the moral police of Iran for not wearing her hijab properly. Watch the inside story of the Hijab Controversy in Iran.